Advertisement
पूर्णिया की राजनीति में चमका नया चेहरा
पूर्णिया : पूर्णिया के राजनीतिक क्षितिज पर इस बार नया चेहरा चमका है. विधानसभा चुनाव में पहली बार दस्तक देकर विजय खेमका ने भारी बढ़त से जीत हासिल कर सदर विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा जमा लिया. पूर्व में भी यह सीट भाजपा के ही हिस्से में थी. लेकिन बतौर विजय खेमका भाजपा ने […]
पूर्णिया : पूर्णिया के राजनीतिक क्षितिज पर इस बार नया चेहरा चमका है. विधानसभा चुनाव में पहली बार दस्तक देकर विजय खेमका ने भारी बढ़त से जीत हासिल कर सदर विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा जमा लिया. पूर्व में भी यह सीट भाजपा के ही हिस्से में थी.
लेकिन बतौर विजय खेमका भाजपा ने नया चेहरा मैदान में उतारा था. मूल रूप से बनमनखी के रहने वाले श्री खेमका बचपन से ही आरएसएस से जुड़े हुए थे. वर्तमान में वे भाजपा आजीवन सहयोग निधि के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. इसके अलावा जिला उद्योग संघ तथा वैट सलाहकार समिति के सदस्य के साथ-साथ झुग्गी-झोंपड़ी मंच के अध्यक्ष भी हैं. बता दें कि श्री खेमका के पिता मंगलचंद खेमका बनमनखी के जाने-माने समाजसेवी थे.
भारी मतों से जीत हासिल करने के बाद प्रभात खबर से बातचीत में श्री खेमका ने कहा कि यह जनता की जीत है और कार्यकर्ताओं के मेहनत का परिणाम है. उन्होंने कहा कि भले ही एनडीए की सरकार नहीं बने, लेकिन वे पूर्णिया के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील रहेंगे. अपनी प्राथमिकता को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि शहर को स्मार्ट सिटी बनाना, जिन इलाके में सड़क और बिजली नहीं है, उसे उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement