17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम जनजीवन में नहीं पकड़ी रफ्तार, हर जगह चुनावी चर्चा

आम जनजीवन में नहीं पकड़ी रफ्तार, हर जगह चुनावी चर्चा अमौर. प्रखंड क्षेत्र के सभी चौक-चौराहों पर आम लोगों के बीच चुनावी चर्चा जोरों पर है. शुक्रवार को लोगों के बीच प्रत्याशियों के जीत-हार पर चर्चा होती दिखी. चाय-पान की दुकान से लेकर गांव की गलियों तक चुनावी चर्चा का ही जोर दिखा. वहीं आम […]

आम जनजीवन में नहीं पकड़ी रफ्तार, हर जगह चुनावी चर्चा अमौर. प्रखंड क्षेत्र के सभी चौक-चौराहों पर आम लोगों के बीच चुनावी चर्चा जोरों पर है. शुक्रवार को लोगों के बीच प्रत्याशियों के जीत-हार पर चर्चा होती दिखी. चाय-पान की दुकान से लेकर गांव की गलियों तक चुनावी चर्चा का ही जोर दिखा. वहीं आम जन-जीवन अभी भी सामान्य नहीं दिखी. हालांकि शुक्रवार को बाजार में कुछ रौनक लौटी और सड़कों पर भी कुछ इक्के-दुक्के वाहन नजर आये. वहीं कम ही व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले नजर आये. प्रखंड मुख्यालय चौक पर अवस्थित चाय-पान की अधिकतर दुकानों पर पूरा दिन स्थानीय प्रतिनिधि और भविष्य की सरकार पर चर्चा होती दिखी. सभी लोगों के अलग-अलग दावे थे और उसके पीछे उनका तर्क भी था. कोई किसी की जीत के जोड़ गिना रहा था और कई हार के पीछे के समीकरणों को बताने में जुटा था. वही प्रखंड कार्यालय एवं रेफरल अस्पताल में सन्नाटा पसरा था. ग्रामीण इलाकों में खेती में जुटे किसान भी चुनावी चर्चा में मशगूल दिखे. सभी की चर्चा रविवार को होने वाले मतगणना पर ही आ कर खत्म होती दिखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें