अप्सरा ज्वैलरी वर्क्स में खरीदारों की भीड़ शॉपिंग फेस्टिवल
पूर्णिया : भट्ठा बाजार स्थित अप्सरा ज्वैलरी वर्क्स में खरीदारों की भीड़ दिखने लगी है. खासकर महिलाओं में डायमंड ज्वैलरी की खरीदारी में अधिक रुझान है. नवंबर माह में विवाह के शुभ दिन शुरू होने से ग्राहकों की खरीदारी बढ़ने लगी है. इस मौके पर अप्सरा ज्वैलरी के प्रोपराइटर राकेश कुमार साह ने बताया कि ग्राहकों के पसंद को ध्यान में रखते हुए ज्वैलरी का स्टॉक लगाया गया है.
ब्रांडेड ज्वैलरी में नक्षत्र एवं डी डमास के डायमंड ज्वैलरी की खरीदारी पर ग्राहकों को 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. वहीं स्वर्ण आभूषण में मेकिंग चार्ज पर छूट दी गयी है. उन्होंने बताया कि धनतेरस को लेकर ग्राहकों के पसंद के आइटम रखे गये हैं. चांदी के बर्तन एवं सिक्कों में भी छूट दी जा रही है. फोटो:- 06 पूर्णिया 16परिचय:-अप्सरा ज्वैलरी में खरीदारी करते ग्राहक