हर जुबान पर है प्रत्याशियों के जीत-हार की चर्चा भवानीपुर. विधानसभा निर्वाचन 2015 के मतदान समाप्ति के बाद शुक्रवार को बाजार में चहल-पहल सामान्य रही. आम दिनों की तरह व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले और मौके पर ग्राहकों की भीड़ भी जुटी. लेकिन शुक्रवार को नजारा कुछ अलग था. हर चौक-चौराहे पर प्रत्याशियों के जीत-हार की चर्चा थी. वही सरकार गठन को लेकर भी कुछ लोग अटकलबाजी करते नजर आये. इन चर्चाओं में खास बात यह रही कि लोग प्रत्याशी की जीत के दांव-पेंच तो गिन ही रहे थे, साथ ही हार के कारणों का भी आकलन करना नहीं भूल रहे थे. इसके अलावा जातीय व धार्मिक समीकरणों के अलावा अन्य विषयों पर भी चर्चा हो रही थी. वही शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ था और पीएचसी में मरीजों की सामान्य कतार थी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा जेपी पांडेय ने बताया कि आम दिनों के अनुरूप ही मरीज आज भी इलाज के लिए आये हैं. वहीं थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि एसपी द्वारा जारी निर्देश के आलोक में गश्ती जारी रखी गयी है. बहरहाल सभी को आठ नवंबर का बेसब्री से इंतजार है. आम लोगों से लेकर प्रत्याशी तक चुनावी नतीजे जानने को लेकर बेताब नजर आ रहे हैं.
BREAKING NEWS
हर जुबान पर है प्रत्याशियों के जीत-हार की चर्चा
हर जुबान पर है प्रत्याशियों के जीत-हार की चर्चा भवानीपुर. विधानसभा निर्वाचन 2015 के मतदान समाप्ति के बाद शुक्रवार को बाजार में चहल-पहल सामान्य रही. आम दिनों की तरह व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले और मौके पर ग्राहकों की भीड़ भी जुटी. लेकिन शुक्रवार को नजारा कुछ अलग था. हर चौक-चौराहे पर प्रत्याशियों के जीत-हार की चर्चा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement