दीपावली की तैयारी में जुटे लोग कसबा. चुनाव का मौसम खत्म हो चुका है और लोग पर्व त्योहार की तैयारियों में जुट गये हैं. 10 नवंबर को दीपोत्सव की शुरुआत छोटी दीपावली से होगी. इस दिन संध्या काल के बाद यमदीप जलाने की परंपरा रही है. मान्यताओं के अनुसार यमदीप जलाने से यमराज प्रसन्न होते हैं और सभी दुखों का हरण कर लेते हैं. वही 11 नवंबर को दीपावली की पूजा होगी. इस दिन विशेष रूप से मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. मान्यता है कि दीपावली के दिन निर्धारित विधानों के साथ लक्ष्मी-गणेश की पूजा से दरिद्रता का नाश होता है और घर में अन्न-धन का प्रवेश होता है. पंडित अजय ठाकुर के अनुसार मंगलवार को रात्रि 8. 34 बजे से अमावस्या शुरू हो जायेगी, जो बुधवार रात्रि 10:30 बजे तक रहेगी. राशि के अनुसार लोगों के लिए पूजा के अलग-अलग विधान वर्णित किये गये हैं. महिलाओं ने की है विशेष तैयारी दीपावली को लेकर महिलाओं द्वारा विशेष तैयारी की गयी है. घरों में साफ-सफाई आरंभ कर दी गयी है. इसके अलावा बाजार में दियों की खरीदारी की जा रही है. सोमवार को धनतेरस की पूजा की जायेगी. लिहाजा बाजार भी पर्व को लेकर पूरी तरह तैयार दिख रहा है. दिया विक्रेता शंकर पंडित ने बताया कि चुनाव के कारण बिक्री थोरी मंदी चल रही है. अगले कुछ दिनों में दियों की बिक्री बढ़ने की संभावना है.
दीपावली की तैयारी में जुटे लोग
दीपावली की तैयारी में जुटे लोग कसबा. चुनाव का मौसम खत्म हो चुका है और लोग पर्व त्योहार की तैयारियों में जुट गये हैं. 10 नवंबर को दीपोत्सव की शुरुआत छोटी दीपावली से होगी. इस दिन संध्या काल के बाद यमदीप जलाने की परंपरा रही है. मान्यताओं के अनुसार यमदीप जलाने से यमराज प्रसन्न होते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement