बायसी: महापर्व में मतदाताओं ने दिखाया गजब का उत्साह पंकज झा /अरविंद /शशीधरबायसी. नदी,खेत,जंगल आदि दुर्गम रास्तों को पार कर मतदाता गुरुवार को लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बनने समय से पूर्व ही मतदान केंद्र पहुंच गये थे. मतदान के प्रति गहरा जज्बा एवं जुनून बायसी विधान सभा क्षेत्र के लोगों में पहली बार ही देखा गया. लिहाजा दोपहर के बारह बजे तक 38.6 प्रतिशत मतदान हो चुका था. मॉडल मतदान केंद्र किसी उत्सवी माहौल देखा गया. जहां सारी सुविधाएं एवं संसाधन उपलब्ध थे. बिल्कुल फ्रेंडली माहौल में मतदान हो रहा था. कई मतदान केंद्रों पर महिला मतदाता जागरुकता के अभाव में वोटिंग में काफी देर लगा रहे थे, जिससे मतदान की रफ्तार धीमी पड़ गयी थी. मतदान प्रतिशतविधानसभा 2015–लोकसभा 2014–विधानसभा 2010———जज्बामुस्तरी (70वर्ष)’बेटा वोटेर रसम छैय, तय वोट काहको नी काहको दिवा हैवे. आब हमसा क कि सुख कि दुख जिनगी कटे गेल. बाल-बच्चा सुखी रोहवे . वहारे वास्ते वोट दोछी. फोटा -बायसी 01परिचय-लाठी के सहारे वोट डालने पहुंची मुस्तरी——जुनूनज्योति कुमारी,छात्रा बी ए पार्ट टूइस चुनाव में पहली बार वोटिंग करने जा रही हुं. मन में वोटिंग को लेकर उत्सुकता तो है. युवाओं के अच्छे भविष्य के साथ-साथ विकसित बिहार के लिए वोटिंग कर रही हुं. फोटो-बायसी 02 परिचय-पहली बार मतदान किया ज्योतिझलकियांमध्य विद्यालय विश्वासपुर स्थित बूथ संख्या 40पर दिन के ग्यारह बजे के आस पास इवीएम मशीन का तीसरा बटन टूट गया. जिससे आधे घंटे के लिए मतदान कार्य बाधित हुआ. पेट्रोलिंग मजिस्टे्रट ने डगरुआ बीडीओ को फोन इसकी जानकारी दी. तुरंत बीडीओ ने दूसरा ईवीएम लगाया. तब जाकर आधे घंटे बाद लगभग 11. 40 बजे वोटिंग शुरु हुआ. ———–वोटिंग के दौरान बायसी विधान सभा क्षेत्र में सड़कों पर विरानगी छायी हुई दिखी. सड़कों पर कुछ भी दिखायी दिया तो पुलिस की गाड़ी एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों की वाहन ही दौड़ती दिखी. बाजारों के अधिकांश दुकानें बंद दिखी. ———-मतदान केंद्रों पर पर सवा छह बजे से ही मतदान करने महिला एवं पुरुष मतदाता पहुंच कर बाहर प्रतिक्षा कर रहे थे. मतदान शुरु होने की घोषणा के साथ ही सभी कतार में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतिक्षा करने लगे. ———– यूं घटता-बढ़ता रहा वोटिंग प्रतिशत 8बजे-79 बजे-1110 बजे-1811 बजे-28. 212 बजे-38. 61 बजे-422 बजे-463 बजे-514 बजे-565 बजे-62. 19———–सैयद रुकनूद्दीन( जअपा प्रत्याशी)बायसी के लोग इस बार बदलाव के मूड में मतदान कर रहे हैं. इस बार लोग विकास के लिए जअपा के पक्ष में मतदान कर रहे हैं. फोटो बायसी 03परिचय-जअपा प्रत्याशी रुकनूद्दीन———रिजवान अहमद नूरी (इत्तेहाद-ए-मिल्लत)यहां की जनता कई समस्याओं से जूझ रही है. सड़क,पुल,शिक्षा,स्वास्थ्य सेवाओं की समस्या से जूझ रही है. लोग इस बार इन समस्याओं से निजात पाने के लिए हमारे पक्ष में मतदान कर रहे हैं. फोटो -बायसी 04मुख्य खबरबायसी विधान सभा क्षेत्र के मतदाताओं का मतदान को लेकर उत्साह देखने लायक था. लोग सुबह के 6:30 बजे से ही मतदान केंद्रों में जमा होने लगे थे. पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. सुबह के 9:00बजेडगरुआ मध्य विद्यालय स्थित केंद्र संख्या 44 एवं 45 में मतदाताओं की काफी लंबी कतार देखने को मिली. इस मतदान केंद्र पर मतदान की रफ्तार काफी धीमी पायी गयी. इस मतदान केंद्र पर मतदाताओं ने बताया कि सुबह के आठ बजे से कतार में खड़े हैं,किंतु दिन के एक बज चुके हैं. अब तक मतदान नहीं हो पाया है. इस बाबत मतदान कर्मियों ने बताया कि महिला मतदाता मतदान में बिलंब कर रहे है. इस बूथ में दिन के एक बजे तक मात्र 33 प्रतिशत ही मतदान हो पाया था. बायसी मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र की रौनक देखते ही बनती थी. यहां मतदान केंद्र को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था. जहां चिकित्सा सेवा,पेयजल आदि सुबिधाएं मतदाताओं के लिए उपलब्ध थी. हरेराम पुर स्थित मतदान केंद्र संख्या 173 की भी रौनक देखने लायक थी. एकंर खबरबायसी विधान सभा क्षेत्र के सीमा में पहुंचते ही एक अलग ही वातावरण देखने को मिला. सुबह से ही महिला,पुरुष एवं युवा मतदाता अपने अपने घरों से निकल कर मतदान केंद्र की ओर जा रहे थे. सभी नये परिधानों में इस कदर सज सवंर कर मतदान करने जा रही थी मानों किसी उत्सव में शामिल होने जा रहा हो. महिलाओं के साथ बच्चे भी मतदान केंद्र में जा रहे थे. कई मतदान केंद्रों के आगे मेले सा नजारा दिखा. जहां गोलगप्पे, छोले,चाट,खिलौनों के दुकाने लगी थी. मतदान तो पूर्व में भी हुआ था. किंतु मतदाताओं में इस प्रकार की उत्साह कभी नहीं देखा गया. एक मतदाता ने बताया कि यह उत्साह मतदाताओं में जागरुकता अभियान से आया है. फोटो-बायसी 09परिचय-मतदान केंद्रो में मतदान के लिए कतार में खड़ी महिलायेइनका वोट बिहार के लिएस्वीटी कुमारी( बीए पार्ट वन की छात्रा)बायसी में डिग्री कॉलेज सहित उच्च शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. यहां के छात्र एवं छात्राओं को बाहर पढ़ाई के लिए जाना पड़ता है या फिर पढ़ाई बंद कर देनी होती है. हम लोग शिक्षा के विकास के लिए मतदान कर रहे हैं. फोटो -बायसी 5परिचय-स्वीटी———–संजरीहमलोग एक साथ सड़क,बिजली, बाढ़ एवं कटाव के साथ साथ पिछड़े पन का दंश झेल रहे हैं. हम इन मूलभूत सुबिधाओं के साथ साथ सुबे को विकसित करने के लिए मतदान कर रहे हैं. फोटो-बायसी 06परिचय-संजरी——अकबर आलम( मजदूर)हमलोग वर्षो से मूंबई में रह कर मजदूरी कर रहे हैं. मतदान के लिए वहां से चल कर आये है. सिर्फ इस उम्मीद से यिह सोच कर कि हमारे वोट से बिहार विकसित हो और हमें रोजी रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़े. फोटो-बायसी 07परिचय-अकबर आलम————साजिद आलम(मजदूर)इस इलाके की मुख्य समस्या पलायन है. लोग रोजी रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों में काम करते हैं. मैं भी दिल्ली से सिर्फ वोट देने यहां आया हुं. शायद मेरे इस वोट से इस इलाके की कायाकल्प हो जाये,और यहां के युवाओं को रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़े. फोटो-बायसी 8परिचय-साजिद————मुख्य फोटोफोटो-बायसी 10परिचय-म वि डगरुआ में मतदान हेतु लगी मतदाताओं की कतारफोटो बायसी 11परिचय-महिलाओं ने उत्साह के साथ मतदान कतार में खड़ी महिलाएंफोटो -बायसी 12परिचय-फोटो-बायसी13परिचय-फोटो-बायसी 14परिचय-फोटो-बायसी 15
बायसी: महापर्व में मतदाताओं ने दिखाया गजब का उत्साह
बायसी: महापर्व में मतदाताओं ने दिखाया गजब का उत्साह पंकज झा /अरविंद /शशीधरबायसी. नदी,खेत,जंगल आदि दुर्गम रास्तों को पार कर मतदाता गुरुवार को लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बनने समय से पूर्व ही मतदान केंद्र पहुंच गये थे. मतदान के प्रति गहरा जज्बा एवं जुनून बायसी विधान सभा क्षेत्र के लोगों में पहली बार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement