माइक्रो ऑब्जर्बर के साथ प्रेक्षकों ने की बैठक
भवानीपुर : सामान्य प्रेक्षक केसी जैन ने क्षेत्र के माइक्रो ऑब्जर्बर के साथ बुधवार को बैठक की. बैठक में सभी माइक्रो ऑब्जर्बर को मतदान केंद्रों पर सभी प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के साथ मॉक पोल कराने का निर्देश दिया गया, ताकि मतदान प्रक्रिया की निष्पक्षता बनी रहे. साथ ही मतदाताओं के तर्जनी पर स्याही लगाने की भी नियमित जांच करने को कहा गया.
सामान्य प्रेक्षक ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों के पालन का निर्देश दिया. उन्होंने किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर इसकी सूचना अपने मोबाइल नंबर 7260817104 उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.