पूर्णिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 1984 का दंगा तो याद रहा, लेकिन गुजरात दंगा वे भूल गये. जबकि गुजरात दंगा के पीडि़तों के आंसू आज भी सूखे नहीं हैं. पीएम जैसे पद पर बैठे व्यक्ति से इस तरह की बयानबाजी की उम्मीद नहीं की जा सकती है. उक्त बातें पूर्णिया जिला विधानसभा चुनाव के कांग्रेस प्रभारी सह विधायक अजीत शर्मा ने कही.
श्री शर्मा राहुल गांधी की सभा में शामिल होकर वापस लौटे थे. श्री शर्मा ने कहा कि भागलपुर हो या पूर्णिया सामाजिक सद्भावना के बीच लोग जीते रहे हैं. इसे किसी भी हाल में समाप्त नहीं होने दिया जायेगा. चुनाव के समय एनडीए जाति और धर्म का कार्ड खेलने का प्रयास किया, जो विफल हो चुका है. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन की जीत हो चुकी है और पांचवें और अंतिम चरण में सीमांचल में भी लोकसभा चुनाव परिणाम की पुनरावृत्ति होगी.