23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में सेल्फी की नहीं, नीतियों की सरकार चलेगी: राहुल

बिहार में सेल्फी की नहीं, नीतियों की सरकार चलेगी: राहुल अखिलेश जायसवाल/ विमल कुमार अमौर. आरएसएस और भाजपा वाले हिंदुस्तानियों को लड़ाने में लगे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महागंठबंधन के नेताओं को गाली देने में व्यस्त हैं. उनका छप्पन इंच का सीना विलुप्त हो गया है. इस बार बिहार की जनता उन्हें सबक सिखायेगी. बिहार […]

बिहार में सेल्फी की नहीं, नीतियों की सरकार चलेगी: राहुल अखिलेश जायसवाल/ विमल कुमार अमौर. आरएसएस और भाजपा वाले हिंदुस्तानियों को लड़ाने में लगे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महागंठबंधन के नेताओं को गाली देने में व्यस्त हैं. उनका छप्पन इंच का सीना विलुप्त हो गया है. इस बार बिहार की जनता उन्हें सबक सिखायेगी.

बिहार में सेल्फी की सरकार नहीं, नीतियों की सरकार चलेगी. पिछले चुनाव में उन्होंने देश के युवाओं को रोजगार के सपने दिखाये थे. लेकिन क्या युवाओं को रोजगार मिला. श्री गांधी सोमवार को अमौर के हलालपुर टोला मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

दिन के करीब 02 बजे अमौर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जलील मस्तान के समर्थन में आयोजित सभा में श्री गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने लोगों से कहा था कि वे विदेश से काला धन लायेंगे और प्रत्येक लोगों के बैंक खाता में 15 लाख रुपये देंगे, लेकिन आज तक किसी के खाते में 10 रुपये भी नहीं पहुंचे.राहुल गांधी ने कहा कि पिछले चुनाव में मोदी जी कांग्रेस को महंगाई और भ्रष्टाचार के लिए कोस रहे थे.

जब मैंने ललित मोदी को लेकर सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे सिंधिया पर सवाल उठाया तो उन्होंने चुप्पी साध ली. उन्होंने महती सभा में उपस्थित लोगों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए पूछा कि क्या महंगाई कम हुई है. अगर नहीं तो इस बार देश को बांटने वाले और झूठे वादे करने वाले लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में अरहर दाल 60-70 रुपये प्रति किलो बिकते थे, लेकिन आज 200 रुपये मिल रहे हैं,

जिस कारण गरीबों के पत्तल से दाल गायब हो गया. उन्होंने कहा कि श्री मोदी कहते हैं कि कांग्रेस के शासनकाल में विकास नहीं हुआ, लेकिन मनरेगा, राजीव गांधी विद्युतीकरण तथा 09 लाख महिलाओं को आशा कार्यकर्ताओं के रूप में रोजगार दिया. बिहार में एएमयू, मेडिकल कॉलेज एवं आइआइटी इंजीनियरिंग कॉलेज खोले गये, जिससे युवाओं को रोजगार, 02 लाख से अधिक गांवों में विद्युतीकरण हुआ तथा प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बिहार में सड़कों का जाल बिछाया गया.

फिर भी श्री मोदी कहते हैं विकास नहीं हुआ. उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया पर ललित मोदी को बचाने में 10 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिहार में हर क्षेत्र में काफी विकास हुआ, लेकिन प्रधानमंत्री को विकास दिखाई नहीं पड़ता.

उन्होंने कहा कि बिहार का वांछित विकास महागंठबंधन के प्रत्याशियों की जीत एवं उसकी सरकार बनने से ही संभव है. गुजरात के जंगल से आया डपोरशंखी शेर: मीरा कुमार पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने महती सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की धरती सद्भाव की धरती है. यहां बुद्ध, महावीर, गुरू गोविंद सिंह, शेरसाह सूरी और डा राजेंद्र प्रसाद जैसे महापुरूष ने जन्म लिया. यहां सद्भाव की खेती होती है. वैसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है जो समाज और देश को बांटने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की महिला बड़ी मेहनत करती है.

कृषि क्षेत्र में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान है, फिर भी उनकी थाली से दाल गायब है. इसलिए महिलाओं का गुस्सा चरम पर है और 05 नवंबर को मतदान के समय महिलाएं वोट देने में अपने गुस्सा का इजहार करेंगी. श्रीमती कुमार ने कहा कि गुजरात के जंगल से एक डपोरशंखी शेर आया है, जो वायदों का जुमला और युवाओं को सपने दिखा रहा है. उससे सतर्क रहने की जरूरत है.मोदी को नहीं दिखता विकास: गुलाम नबी सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि देश की जनता को गुमराह करने वाले युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले मोदी को कांग्रेस का विकास दिखाई नहीं पड़ता. ये वो लोग हैं,

जो आजादी के समय से कांग्रेस को गाली देते आये हैं और आज भी उसी जगह हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सरपरस्ती में 1971 में देश ने जंग जीता. महिला आरक्षण, 18 वर्ष के उम्र में युवाओं को मतदान का अधिकार से लेकर कांग्रेस ने मनरेगा के तहत 65 करोड़ देशवासियों को रोजगार दिया तथा देश के लगभग 650 हजार गांवों को प्रधानमंत्री सड़क योजना से जोड़ा और राजीव गांधी विद्युतीकरण के तहत 02 लाख से अधिक गांवों में बिजली पहुंची और कई शिक्षण संस्थान खुले.

पंडित नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और मनमोहन सिंह के नीतियों के बदौलत आज देश में कई योजनाएं गरीबों के हित के लिए चल रही है. जुमलेबाजी कर रही है भारतीय जनता पार्टी: सीपी जोशी कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सीपी जोशी ने कहा कि साढ़े छह लाख गांवों को शहर से जोड़ने की योजना दो लाख गांव में बिजली पहुंचाने की योजना किसकी है. आज गरीबों की झोंपड़ी में बल्ब की रोशनी, सड़कों पर दौड़ती गाडि़यां, स्कूल जाती बच्चियां और पूरे हिंदुस्तान के सभी गांवों में सारे छह लाख स्कूलों का निर्माण यह विकास नहीं तो और क्या है, लेकिन शगुफेबाजी और जुमलेबाजी कर देश के जनता को दिग्भ्रमित करने वाली भारतीय जनता पार्टी और उसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह विकास दिखाई नहीं पड़ता.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में जन्म से लेकर वृद्धा अवस्था तक की स्कीम पर नीतीश काम कर रहे हैं. साढ़े छह लाख गांवों में नौ लाख आशा कार्यकर्ता गरीब महिलाओं, गर्भवती महिलाओं, बच्चों एवं दलितों के घरों में जाकर काम कर रही है. यह योजनाएं इसी महागंठबंधन के द्वारा बिहार में जारी है.

बिहार से फिरकापरस्तों को खदेड़ने की जरूरत: अशोक चौधरीकांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि समाज को बांटने वाले फिरकापरस्त ताकतों को इस बार बिहार की जनता खदेड़ देगी. उन्होंने कहा कि महंगाई एवं भ्रष्टाचार के साथ कॉरपोरेट घरानों से घिरी भाजपा की मोदी सरकार को बिहार की जनता ने नकार दिया है. ये वैसे लोग हैं जो महिलाओं के जज्बात को महंगाई के नाम पर उकेर कर तथा युवाओं को रोजगार के नाम पर सुनहरे सपने दिखा कर ठगने का काम किया था. आज गरीबों की थाली से दाल और प्याज गायब है. वहीं फिर इन जुमलेबाजों की जमात लोगों को भरमाने आयी है.

लेकिन बिहार की जनता समझदार है. इस बार इन्हें बिहार से बाहर खदेड़ देगी. सभा को संबोधित करने वालों में असम के मंत्री रकीबुल हसन, विधायक रूकनुद्दीन, सीपी जोशी, आजाद साह, कैलाश चंद, सदरूल रहमान, कैशर अली खां, कमरूल, कैरूल आलम आदि का नाम शामिल है. मंच संचालन वीरेंद्र मोहन झा ने किया.

मौके पर सूरज कुमार सिंह, नजीर, मुनाजिर आलम, अकमल हुसैन, जुबेर, बलराम यादव, ध्रुव कुमार राय आदि मौजूद थे. फोटो: 27-राहुल गांधी को माला पहनाते पार्टी कार्यकर्ता गण 28-संबोधित करते सी पी जोशी 29-संबोधित करते गुलाम नबी आजाद 30-मंच पर बैठे प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी 31-मंच पर उपस्थित मीरा कुमार 32-लोगों से मिलते राहुल गांधी 33-सभा में उपस्थित भीड़ 34-उपस्थित भीड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें