17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य को बिहारी ही चलायेगा, बाहरी नहीं: नीतीश

राज्य को बिहारी ही चलायेगा, बाहरी नहीं: नीतीश श्रीनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की रक्षा के लिए फुरसत नहीं है. वे बिहार में सत्ता पर कब्जा करने की कोशिश में लगे हैं. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही. मुख्यमंत्री सोमवार को राजकीय उच्च विद्यालय प्रांगण श्रीनगर में आम सभा को संबोधित कर रहे […]

राज्य को बिहारी ही चलायेगा, बाहरी नहीं: नीतीश श्रीनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की रक्षा के लिए फुरसत नहीं है. वे बिहार में सत्ता पर कब्जा करने की कोशिश में लगे हैं. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही. मुख्यमंत्री सोमवार को राजकीय उच्च विद्यालय प्रांगण श्रीनगर में आम सभा को संबोधित कर रहे थे. कसबा विधान सभा क्षेत्र से महा गंठबंधन प्रत्याशी विधायक अफाक आलम के समर्थन में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार में बिहार में आपसी भाईचारे का माहौल बना है जिसे बिगाड़ने की कोशिश की जा रही. सावधान रहने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में लड़कियों की शिक्षा पर विशेष बल दिया गया. 36 हजार गांवों में बिजली का कनेक्शन दिया. जनता ने पुन: मौका दिया तो अगले वर्ष तक घर-घर बिजली पहुंचा देंगे. अगर हमारी सरकार बनी तो मैट्रिक के बाद आगे की पढ़ाई के लिए युवाओं को चार लाख रुपये का क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा. दो वर्षों तक एक हजार रुपये प्रतिमाह भत्ता दिया जायेगा ताकि उनकी पढ़ाई सुचारु रूप से चले. युवाओं के कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. तथा गांवों में जो पक्की सड़कों का निर्माण किया गया है उसमें पक्की नाले बनाये जायेंगे. सरकारी नौकरी में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा. वह जनता के दरबार में हाजिरी लगाने आये हैं और उनकी हाजिरी कबूल करें और महा गंठबंधन प्रत्याशी अफाक आलम को कसबा विधानसभा क्षेत्र से भारी मतों से विजयी बनावें. उन्होंने कहा कि जन-धन योजना का खाता खुला, लेकिन खाता में बोहनी तक नहीं हुई. बिहार में राजग प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ रहा है. लगता है कि पंचायत चुनाव भी राजग प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ही लड़ेगा. प्रधानमंत्री ने अच्छे दिनों का वादा किया था जो नहीं आया. अब हमें पुराने दिन ही लौटा दें. सभा को सांसद संतोष कुशवाहा एवं महा गंठबंधन प्रत्याशी अफाक आलम ने भी संबोधित किया. मौके पर रणजीत कुमार उर्फ रिंकू, विपिन कुमार शर्मा, अनवार आलम, अवधेश साह, जाहिद खां, शिवचरण मेहता, मोइन, सदानंद सुमन, नसर अली, शत्रुघ्न यादव, जैनुल, मंसूर अली, नीतू जायसवाल, सुमित सिंह, पंकज जायसवाल, सतीश साह, अविनाश कुमार आदि मौजूद थे. मंच संचालन राजद जिलाध्यक्ष आलोक यादव ने किया. फोटो: 2 पूर्णिया 23-सभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं अन्य 24-सभा में उपस्थित लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें