45 मिनट तक छूटते रहे सुरक्षा कर्मियों के पसीने पूर्णिया. पीएम नरेंद्र मोदी के स्थानीय रंगभूमि मैदान में आयोजित कार्यक्रम को लेकर लगभग 45 मिनट तक सुरक्षा कर्मियों के पसीने छूटते रहे. पीएम श्री मोदी के हेलीकॉप्टर से 11:40 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम में बने हेलीपैड पर उतर कर मंच पर पहुंचते ही सुरक्षा कर्मियों की निगाहें चौकस हो गयी और आधे दर्जन मशीनगन धारियों ने मंच को अपने कब्जे में ले लिया. इससे पूर्व सभा स्थल में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की पूरी जांच कर उसे मेटल डिटेक्टर द्वार से गुजारा जाता रहा. महिलाओं की जांच महिला पुलिस कर्मियों द्वारा की गयी. प्रशिक्षु डीएसपी निशित प्रिया एवं एसआइ मेनका रानी महिलाओं की भीड़ पर नजर रखी हुई थी. रंगभूमि मैदान के सभी रास्तों पर ड्रॉप गेट लगाये गये थे ताकि वाहनों का प्रवेश वर्जित रहे. इंदिरा गांधी स्टेडियम के गैलरी पर दर्जनों पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व डीएम बाला मुरूगन डी एवं एसपी निशांत कुमार तिवारी भी स्टेडियम की गैलरी से सुरक्षा का जायजा लिया. स्टेडियम के एक गेट को छोड़ कर सभी चार गेट को बंद रखा गया था. सभा स्थल के आसपास के घर के छतों पर पुलिस बलों को तैनात किया गया था. सादे लिबास में दर्जनों पुलिस कर्मी स्थल के भीड़ में संदिग्धों पर नजर रखे हुए थे. आसपास के मोबाइल टावर के निकट भी सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये थे. सोमवार की सुबह हुई अंतिम जांच एसपीजी के अधिकारियों ने मेटल डिटेक्टर एवं डॉग स्क्वायड टीम के साथ मंच, हेलीपैड एवं सभा स्थल की अंतिम जांच सोमवार की सुबह को किया. तीन दिन पूर्व सुरक्षा अधिकारियों ने एडवांस सिक्यूरिटी लाइजनिंग का रिहर्सल कर सुरक्षा का निरीक्षण किया था. इसके अलावा हजारों महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों को सुरक्षा में लगाया गया था. बस स्टैंड व स्टेशन पर यात्रियों की हुई जांच पीएम के आगमन से दो दिन पूर्व से ही शहर के बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जांच की जा रही थी. सोमवार को रेलवे पुलिस ने खासकर जोगबनी की ओर से आने वाले ट्रेन के यात्रियों के बैग सर्च करते देखे गये. शहर के दर्जनों होटल में ठहरे यात्रियों के बारे में भी पुलिस द्वारा उन सभी का ब्योरा लिया गया.
45 मिनट तक छूटते रहे सुरक्षा कर्मियों के पसीने
45 मिनट तक छूटते रहे सुरक्षा कर्मियों के पसीने पूर्णिया. पीएम नरेंद्र मोदी के स्थानीय रंगभूमि मैदान में आयोजित कार्यक्रम को लेकर लगभग 45 मिनट तक सुरक्षा कर्मियों के पसीने छूटते रहे. पीएम श्री मोदी के हेलीकॉप्टर से 11:40 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम में बने हेलीपैड पर उतर कर मंच पर पहुंचते ही सुरक्षा कर्मियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement