17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेताओं के सघन दौरे से चुनावी तापमान बढ़ा

नेताओं के सघन दौरे से चुनावी तापमान बढ़ा पूर्णिया : जिला में पांचवें चरण के चुनाव की उलटी गिनती प्रारंभ होने के साथ ही विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के नेताओं का क्षेत्रीय दौरा तेज हो गया है. जगह-जगह आम सभा, बैठकें, प्रेस वार्ता, रोड शो और पंपलेटों के वितरण के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के वाहनों पर […]

नेताओं के सघन दौरे से चुनावी तापमान बढ़ा

पूर्णिया : जिला में पांचवें चरण के चुनाव की उलटी गिनती प्रारंभ होने के साथ ही विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के नेताओं का क्षेत्रीय दौरा तेज हो गया है. जगह-जगह आम सभा, बैठकें, प्रेस वार्ता, रोड शो और पंपलेटों के वितरण के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के वाहनों पर लाउडस्पीकर से भाषण के तहत मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए अपील एवं वादा के द्वारा सुनहरे सपने दिखाने के प्रयास चरम पर है.

शहर से गांवों तक चुनावी शोर की धूम है. इन शोरों के बीच मतदाता सजग लेकिन मौन है. कुल मिला कर सियासी तापमान अब उफान पर है. नेताओं में केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह हैदराबाद सांसद असउद्दीन ओवैसी, सांसद संतोष कुशवाहा, सांसद गुलाम नबी आजाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री मलिका अर्जुन खरगे,

पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड हेमंत सोरेन, जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, सांसद गुलाम रसूल बलियावी, जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, केंद्रीय मंत्री उमा भारती, सांसद अश्विनी चौबे एवं सांसद हरि मांझी, जन अधिकार पार्टी के भगवान सिंह कुशवाहा,

पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड बाबू लाल मरांडी, सांसद हेमा मालिनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय एवं भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव अमरजीत कौर अब तक विभिन्न चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं. वहीं रविवार को धमदाहा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जानकीनगर में तेजस्वी यादव की सभा हुई. जबकि रानीपतरा में फिल्म स्टार मनोज तिवारी और पूर्णिया में फिल्म अभिनेत्री नगमा ने चुनावी सभा को संबोधित किया.

सोमवार को जिले में एक साथ तीन बड़ी हस्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जाहिर है चुनावी समर में इन महारथियों के संबोधन के बाद चुनावी दंगल परवान पर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें