22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरदार पटेल की 140वीं जयंती समारोह पूर्वक मनी

सरदार पटेल की 140वीं जयंती समारोह पूर्वक मनी फोटो: 31 पूर्णिया 6परिचय: मतदाताओं को जागरूक करते शिक्षक प्रतिनिधि, पूर्णियालौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 140 वीं जयंती कुर्मी चेतना परिषद के तत्वावधान में शनिवार को भट्ठा बाजार में हुई. समारोह की अध्यक्षता परिषद के प्रमंडलीय अध्यक्ष पवन कुमार राय ने की. मौके पर मुख्य […]

सरदार पटेल की 140वीं जयंती समारोह पूर्वक मनी फोटो: 31 पूर्णिया 6परिचय: मतदाताओं को जागरूक करते शिक्षक प्रतिनिधि, पूर्णियालौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 140 वीं जयंती कुर्मी चेतना परिषद के तत्वावधान में शनिवार को भट्ठा बाजार में हुई. समारोह की अध्यक्षता परिषद के प्रमंडलीय अध्यक्ष पवन कुमार राय ने की. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद सरिता राय मौजूद थी. श्रीमती राय ने सरदार पटेल के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया और स्वर्गीय पटेल को सहिष्णु और धर्मशील इनसान बताया. कहा कि वे भारतीय इतिहास के महानायक थे और वे नहीं होते तो देश आज एक सूत्र में बंधा नहीं होता. अपने संबोधन में श्री राय ने कहा कि स्वर्गीय पटेल भारत के विस्मार्क थे. आधुनिक भारत के निर्माण में उनके योगदान को नहीं भुलाया जा सकता. इस अवसर पर वीरेंद्र शर्मा, कुमार जितेंद्र, सुरेंद्र पटेल, चिक्कू पटेल, पंकज राय, रणवीर राय, महादेव मंडल,दिलीप राय, उपेंद्र विश्वास, शांति देवी, मनोरमा देवी आदि उपस्थित थी. वहीं भट्टा हाट में पटेल विचार मंच द्वारा सरदार पटेल की 140 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. समारोह की अध्यक्षता मंच के जिलाध्यक्ष श्री प्रसाद महतो ने की. इस मौके पर सुशील कुमार सिंह,गोपाल ठाकुर, सुमंत लाल साह, डॉक्टर एल के सिन्हा, कार्यानंद कुमार, सचिदानंद राय, धीरेंद्र कुमार झा, रंजन कुमार सिंह, पंकज पटेल आदि उपस्थित थे. वहीं नेहरू युवा केंद्र कार्यालय में भी सरदार पटेल की जयंती मनायी गयी. मौके पर मौजूद मुरली मनोहर भारती, किशोर कुमार ने सरदार पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला.इस अवसर पर के पी यादव, प्रवीण कुमार, ध्रुवानंद कुमार, रौशन कुमार, अनिल पूर्वे, भावना भारती, सुमन ज्योति आदि उपस्थित थे. वहीं जिला मुख्यालय में ही समाजसेवी राजेश राय की अध्यक्षता में पटेल जयंती मनायी गयी. इस मौके पर जितेंद्र यादव, राजकिशोर यादव, संजय सिंह, मुरारी झा, राजीव राय, विपिन राय, विजय राम, उदय राम आदि उपस्थित थे. बुजुर्ग समाज द्वारा न्यू सिपाही टोला में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता बुजुर्ग समाज के अध्यक्ष भोलानाथ आलोक ने की. समारोह को संबोधित करते हुए श्री आलोक ने कहा कि श्री पटेल कुशल नेतृत्वकर्ता और प्रशासनिक क्षमता के धनी थे. इस मौके पर अवधेश कुमार सिंह, केदारनाथ साह, श्याम लाल पासवान, परिमल मित्रा, जगदीश प्रसाद साह, मोती प्रसाद सिंह, अशोक सिंह, तजमुल हुसैन, शिवपूजन भगत, मो जलील आदि मौजूद थे. बीकोठी प्रतिनिधि अनुसार लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 140 वीं जयंती के सुअवसर पर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय कोठी टोल में जयंती समारोह आयोजित की गयी. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों द्वारा लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया. खास कर विधानसभा चुनाव 2015 के मद्देनजर यह जयंती एकता, स्वच्छता एवं मतदाता जागरूकता के रूप में मनाया गया. इस मौके पर विद्यालय पोषक क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं छात्र-छात्रा द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. वहीं प्रधानाध्यापक श्री सिंह के नेतृत्व में नुक्कड़ सभा का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया.सभा को पूर्व संकुल समन्वयक आनंद मोहन सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर आनंद मोहन सिंह, मुकुंद प्र सिंह, कुमारी नीलम, प्रिया ज्योति, विनय कुमार, नवल किशोर टुडू, गौतम गोविंदा, लुटन महतो, पुष्पा देवी, चंद्र किशोर कुमार, जितेंद्र आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें