सूबे के विकास के लिए एनडीए जरूरी: उमा प्रतिनिधि, बीकोठी बिहार में बुद्धि, संपदा, जल, जमीन, जायदाद सब है, जनता ही सरकार बनाती है या गिराती है. नरेंद्र मोदी का विकास रथ चल चुका है. विकास का पहिया रूके नहीं इसके लिए आप सबों को भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाना है. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय दिवरा बाजार के क्रीड़ा मैदान में शुक्रवार को आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि 25 साल दोनों भाई तथा लगभग 35 साल तक कांग्रेस ने बिहार को लूटने का काम किया है. बिहार का विकास पूर्णरूपेण अवरुद्ध हो गया है. बिहार का विकास, खोयी प्रतिष्ठा के लिए एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाना है. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी की जीत एनडीए की जीत है, आम जनता की जीत है. जीत से इतना पटाखा फुटे कि इसकी गूंज देश क्या विदेशों में भी सुनायी पड़े. वहीं सांसद अश्विनी चौबे भी 5 नवंबर को भाजपा प्रत्याशी को अपना बहुमूल्य वोट देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि ‘तख्त बदल दो, ताज बदल दो बेइमानों का राज बदल दो. सभा को गया सांसद हरि मांझी, भाजपा प्रत्याशी कृष्ण कुमार ऋषि, विनोद राम ने भी संबोधित किया. मंच संचालन वीर नारायण गुप्ता ने किया. मौके पर अखिलेश सिंह, राजीव राय, यादवेंदु सिंह आदि मौजूद थे. फोटो:- 30 पूर्णिया 27परिचय:- मंच पर मौजूद उमा भारती व अन्य.
BREAKING NEWS
सूबे के विकास के लिए एनडीए जरूरी: उमा
सूबे के विकास के लिए एनडीए जरूरी: उमा प्रतिनिधि, बीकोठी बिहार में बुद्धि, संपदा, जल, जमीन, जायदाद सब है, जनता ही सरकार बनाती है या गिराती है. नरेंद्र मोदी का विकास रथ चल चुका है. विकास का पहिया रूके नहीं इसके लिए आप सबों को भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाना है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement