पेड़ से लटका मिला युवक का शव
रानीपतरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महाराजपुर पंचायत के सीमावर्ती इलाका फसिया बहियार में एक युवक का शव लटका मिला. शुक्रवार की अहले सुबह फसिया गांव के लोग शौच के लिए बहियार की ओर निकले तो पेड़ से लटकी लाश को देख कर शोर मचाया. लाश की खबर आग की तरह फैल गयी और देखने के लिए भीड़ जुट गयी.
लाश की पहचान मदारपुर संथाली टोला के हंजू मरांडी के दामाद के रूप में हुई है. घटना के संबंध में हंजू मरांडी ने बताया कि मृतक का नाम बज्जो हांसदा है जो कटिहार के डंडखोरा थानाक्षेत्र के भाड़ीडीह कदम टोला निवासी है. उन्होंने बताया कि कल उनकी बेटी मायका आयी थी लेकिन साथ में उसका पति नहीं था. मृतक की पत्नी तालवेरी मरांडी मौत की खबर मिलने के बाद से अवाक है.
. वहीं घटना की खबर मिलते ही एसआई अशोक कुमार सिंह दल-बल के साथ पहुंच कर घटना की जानकारी ली और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसआई श्री सिंह ने बताया प्रथम दृष्टया में हत्या का मामला आ रहा है. पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकता है. दूसरी ओर स्थानीय लोगों का मानना है कि हत्या कहीं ओर की गयी है, साक्ष्य छुपाने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया गया है. फोटो: 30 पूर्णिया 11परिचय: पेड़ से लटकी लाश और जमा भीड़.