चौक-चौराहे पर हो रही है क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा कसबा. विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती आरंभ हो चुकी है और प्रत्याशी भी जनसंपर्क अभियान में लगे हुए हैं. प्रयास यह है कि अधिक से अधिक घरों तक पहुंच कर अपनी बातों से अवगत कराया जाय. दलीय प्रत्याशी हो या निर्दलीय, सभी अपने प्रयास में लगे हैं. यह अलग बात है कि मतदाता आज भी खामोश हैं. मतदाताओं की यह खामोशी प्रत्याशियों की बेचैनी का भी कारण है. लेकिन चुनावी माहौल का असर यह है कि क्षेत्र की समस्या की चर्चा अब चौक-चौराहों पर भी होने लगी है. लोगों का मानना है कि 1967 से जिस किसी ने भी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया, जनसमस्याओं के समाधान का समुचित प्रयास नहीं किया. यही वजह है कि पूरा क्षेत्र समस्याओं से घिरा हुआ है. आज भी इस इलाके में बिजली, सड़क, शिक्षा एवं पेयजल की समस्या बरकरार है. एक चाय दुकान पर छिड़ी चुनावी चर्चा में यह बात उभर कर सामने आयी कि कसबा में लगभग दो करोड़ की लागत से पेयजल योजना बनी, किंतु अब तक लोगों को शुद्ध पेय जल नसीब नहीं हो पाया है. इसको लेकर अब तक किसी ने आवाज नहीं उठायी, अब चुनाव का समय आया है तो चुनाव जीतने के लिए सभी प्रत्याशी मतदाताओं की चौखट खटखटा रहे हैं. सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा करते हुए मतदाताओं को अपने ओर आकर्षित करने के प्रयास में जुटे हुए हैं.
चौक-चौराहे पर हो रही है क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा
चौक-चौराहे पर हो रही है क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा कसबा. विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती आरंभ हो चुकी है और प्रत्याशी भी जनसंपर्क अभियान में लगे हुए हैं. प्रयास यह है कि अधिक से अधिक घरों तक पहुंच कर अपनी बातों से अवगत कराया जाय. दलीय प्रत्याशी हो या निर्दलीय, सभी अपने प्रयास में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement