अमौर: 01 लाख 64 हजार मतदाता डालेंगे वोटअमौर. विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में पांच नवंबर को प्रखंड क्षेत्र के 160 मतदान केंद्रों पर कुल 01 लाख 64 हजार 437 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें कुल 1045 नये मतदाता हैं. बीडीओ आरके शर्मा ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र को 13 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर पांच कंपनी अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है.उनके अवसान हेतु आदर्श मध्य विद्यालय अमौर, मध्य विद्यालय पैठानटोली, मध्य विद्यालय पहाडि़या गोरुआ, मध्य विद्यालय पीरो टोल तथा मध्य विद्यालय सिलहो में आवश्यक व्यवस्था की गयी है. 30 अक्तूबर तक अर्द्ध सैनिक बलों के पहुंचने की संभावना है.बनाये गये हैं सात मॉडल मतदान केंद्रप्रखंड क्षेत्र में स्थापित कुल 160 में से सात मतदान केंद्रों को मॉडल बूथ बनाया गया है. इसमें मध्य विद्यालय झरिया सिहालो स्थित मतदान केंद्र संख्या 54, उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिरो टोल स्थित मतदान केंद्र संख्या 72, मध्य विद्यालय अमौर उत्तर भाग स्थित केंद्र संख्या 79, आदर्श मध्य विद्यालय अमौर दक्षिण भाग स्थित केंद्र संख्या 80, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय स्थित केंद्र संख्या 82, दक्षिण भाग स्थित केंद्र संख्या 83 तथा मध्य विद्यालय रौकी बसहा स्थित केंद्र संख्या 118 शामिल हैं. इन केंद्रों पर मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध होगी. बीडीओ ने बताया कि इन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के बैठने के लिए कुरसी व धूप से बचाव के लिए शामियाना की व्यवस्था होगी. इसके अलावा शौचालय, बिजली व पेयजल की समुचित व्यवस्था उपलब्ध होगी.03 को पहुंचेंगे मतदान कर्मीनिर्वाचन कार्य को लेकर मतदान कर्मी तीन नवंबर को ही बूथ पर पहुंच जायेंगे.वही दूरस्थ क्षेत्रों में कर्मी चार नवंबर को पहुंचेंगे. बीडीओ श्री शर्मा ने बताया कि पांच नवंबर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. निर्धारत समय में कतार में लगने वाले सभी मतदाताओं को मतदान का मौका दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
अमौर: 01 लाख 64 हजार मतदाता डालेंगे वोट
अमौर: 01 लाख 64 हजार मतदाता डालेंगे वोटअमौर. विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में पांच नवंबर को प्रखंड क्षेत्र के 160 मतदान केंद्रों पर कुल 01 लाख 64 हजार 437 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें कुल 1045 नये मतदाता हैं. बीडीओ आरके शर्मा ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र को 13 सेक्टरों में विभाजित किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement