27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम की समस्या से हर दिन जूझती है स्वास्थ्य नगरी

जाम की समस्या से हर दिन जूझती है स्वास्थ्य नगरी खास बातेंनर्सिंग होम एवं क्लिनीकों के आगेे लगता है जामजाम के कारण मरीजों को होती है परेशानीट्रैफिक पुलिस जाम हटाने में होती है नाकामसड़क के किनारे ही की जाती है पार्किंग——————प्रतिनिधि, पूर्णियास्वास्थ्य नगरी लाइन बाजार में सड़क के किनारे वाहनों की पार्किंग से अक्सर जाम […]

जाम की समस्या से हर दिन जूझती है स्वास्थ्य नगरी खास बातेंनर्सिंग होम एवं क्लिनीकों के आगेे लगता है जामजाम के कारण मरीजों को होती है परेशानीट्रैफिक पुलिस जाम हटाने में होती है नाकामसड़क के किनारे ही की जाती है पार्किंग——————प्रतिनिधि, पूर्णियास्वास्थ्य नगरी लाइन बाजार में सड़क के किनारे वाहनों की पार्किंग से अक्सर जाम लग जाता है. इसके बावजूद निजी नर्सिंग होम तथा क्लिनिकों के आगे डॉक्टरों द्वारा पार्किंग प्वाइंट नहीं बनाया गया है. लाइन बाजार में बढ़ती जाम की समस्या को लेकर नगर निगम उदासीन है. लिहाजा लोगों को जाम से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हजारों मरीज पहुंचते हैं रोजाना स्वास्थ्य नगरी लाइन बाजार में करीब 450 डॉक्टरों का नर्सिंग होम तथा क्लिनिक है. इसके अलावा यहां सदर अस्पताल भी है. मोटे अनुमान के तौर पर प्रतिदिन जिला मुख्यालय में 10 हजार से अधिक मरीज और उसके परिजन पहुंचते हैं. इनमें अधिकांश लोग निजी वाहन से पहुंचते हैं. आश्चर्य की बात यह है कि डॉक्टरों ने भव्य नर्सिंग होम एवं क्लिनिक तो बनवा लिया, किंतु खुद मरीजों एवं आगंतुकों के लिए पार्किंग प्वाइंट बनाना आवश्यक नहीं समझा. लिहाजा सभी वाहनों की पार्किंग सड़क किनारे ही हो रही है, जो जाम का कारण बनता है. इन जगहों पर लगता है जामलाइन बाजार के एनएच-31, शिव मंदिर रोड, पोस्टमार्टम रोड, बिहार टॉकिज रोड, नूर अख्तर गली आदि स्थानों में कई डॉक्टरों के नर्सिंग होम व क्लिनिक हैं. इन स्थानों पर सड़क के किनारे भारी संख्या में वाहनों की पार्किंग होती है. इससे सदर अस्पताल गेट, लाइन बाजार चौराहा, बिहार टॉकिज रोड में अक्सर जाम लग जाता है. कार्यालय के समय लगता है जामयूं तो स्वास्थ्य नगरी हर वक्त जाम की समस्या से जूझ रहा है, लेकिन सुबह दस बजे एवं शाम चार बजे ऑफिस टाइम शुरू और खत्म होने के समय भयंकर जाम लग जाता है. जाम इतना लंबा हो जाता है कि इससे छुटकारा पाने में काफी वक्त लग जाता है. पहले लाइन बाजार में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती थी, जाम लगने पर तुरंत हटा दिया जाता था, किंतु हाल के दिनों में ट्रैफिक पुलिस हटा लिये जाने से लोग अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर देते हैं. मजबूरन ऑटो वाले भी सड़क किनारे ही ऑटो लगाते हैं जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है. फोटो:- 28 पूर्णिया 7परिचय:- लाइन बाजार में जहां-तहां लगी हुई गाड़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें