हथियार का भय दिखा कर बाइक लूटा केनगर. मरंगा थाना क्षेत्र के चरकठिया कल्याणपुर के पास अज्ञात अपराधियों ने थ्री नॉट का भय दिखा कर बिठनौली पश्चिम पंचायत के पैक्स अध्यक्ष की बाइक समेत करीब 21 हजार नकद एवं चार मोबाइल सेट की छिनतई कर ली. घटना सोमवार देर शाम की बतायी जाती है. सूचना पर केनगर और मरंगा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. लेकिन अपराधियों का पता नहीं चल पाया. पीड़ित बिठनौली पश्चिम के पैक्स अध्यक्ष ज्योतिष कुमार यादव ने बताया कि वे अपने बाइक( बीआर 11 भी 9905) से दो अन्य सवार के साथ रहुआ पंचायत जा रहे थे. चरकठिया पुल के पास कामाख्या स्थान की तरफ से बाइक से आ रहे तीन हथियारबंद अपराधियों ने थ्रीनट कानपट्टी में सटा कर घटना को अंजाम दिया. उन्हें एवं अन्य दो साथी को पुल के नीचे ले जाकर छोड़ दिया गया तथा बाइक लेकर कामाख्या स्थान वाली पक्की सड़क की तरफ से फरार हो गया. पीड़ित पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों ने उसके बीस हजार रुपये एवं दो मोबाइल तथा बाइक सवार साथी विजय पासवान का एक मोबाइल तथा संजय का 11 सौ रुपये तथा मोबाइल छिन लिया. मरंगा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
हथियार का भय दिखा कर बाइक लूटा
हथियार का भय दिखा कर बाइक लूटा केनगर. मरंगा थाना क्षेत्र के चरकठिया कल्याणपुर के पास अज्ञात अपराधियों ने थ्री नॉट का भय दिखा कर बिठनौली पश्चिम पंचायत के पैक्स अध्यक्ष की बाइक समेत करीब 21 हजार नकद एवं चार मोबाइल सेट की छिनतई कर ली. घटना सोमवार देर शाम की बतायी जाती है. सूचना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement