क्षेत्र का विकास करने वाला ही जनप्रतिनिधि हो
कसबा : लोकतंत्र में चुनाव भी किसी त्योहार से कम नहीं होता है. दीगर बात है कि इस महापर्व का आयोजन पांच साल पर किया जाता है. चुनावी सरगरमी परवान पर है तो चुनावी चर्चा भी आम लोगों के बीच तेज हो गयी है. इसी कड़ी में प्रभात खबर ने राय शुमारी कर लोगों से जानना चाहा कि भविष्य के जनप्रतिनिधि से उनकी क्या अपेक्षाएं हैं.
जावेद अख्तर ने कहा कि जिस तरह हमारा संविधान लचीला व सरल है, उसी अनुरूप हमारा जनप्रतिनिधि भी होना चाहिए. इस इलाके को अभी भी विकास की जरूरत है, लिहाजा विकास की मंशा रखने वाला जनप्रतिनिधि चाहिए. मो फैसल का मानना है कि हम वैसे ही जनप्रतिनिधि को चुनेंगे, जो इस पिछड़े इलाके की बेहतरी के लिए प्रयास करेगा.
साथ ही शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करे और युवाओं के रोजगार के लिए पलायन पर रोक लगा सके. श्रवण मोदी ने कहा कि कोसी के इलाके में रोजगार उपलब्ध कराये जाने संबंधी कार्यों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. ताकि बाहरी प्रदेशों की ओर पलायन कर रहे लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके. मो आबिद ने कहा कि लोकतंत्र में सभी स्वतंत्र हैं.
वोटरों को अपनी स्वेच्छा से मत देने का अधिकार प्राप्त है. हमारा जनप्रतिनिधि ऐसा होगा, जो धर्म और जाति से उठ कर सबों के लिए विकास की गंगा बहायेगा. मो उवेद कहते हैं कि प्रजातंत्र में जनप्रतिनिधि की भूमिका अहम होती है. ऐसे में जनप्रतिनिधियों को स्वच्छ चरित्र और नैतिक रूप से उच्च मापदंड का होना चाहिए. होना तो यह चाहिए कि वह आम लोगों का आइकॉन बन सके. मुकेश कुमार ने कहा कि शिक्षा और रोजगार की जरूरत इस इलाके के लोगों को है.
वैसे ही जनप्रतिनिधि को हम चुनेंगे, जो हमें सड़क, बिजली और शिक्षा उपलब्ध करा सके. मो जावेद ने कहा कि चुनाव के समय नेता जो वादे करते हैं, जीतने के बाद उस पर अमल नहीं करते हैं. हमें वादा निभाने वाला जनप्रतिनिधि चाहिए. फोटो: 26 पूर्णिया 21-जावेद अख्तर 22-आबिद हुसैन 23-मो फैसल 24-मो जावेद 25-मो उबेद अख्तर 26-मुकेश कुमार 27-श्रवण कुमार मोदी