जनता सजग, झांसे में नहीं आयेंगे मतदाता पूर्णिया. धर्म-संप्रदाय और जाति के नाम पर लोगों को बांट कर वोट बैंक की राजनीति का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन जनता सजग है और जानती है कि विकास केवल भाजपा ही कर सकती है. लिहाजा जनता इस बार किसी भी झांसे में नहीं आयेगी. उक्त बातें सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विजय खेमका ने सोमवार को जन संपर्क अभियान के दौरान कही. श्री खेमका ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही उनकी प्राथमिकता होगी और इसके लिए समुचित प्रयास किये जायेंगे. श्री खेमका ने बेलौरी शिव मंदिर, साह टोला, मुसहरी टोला, गुदरी टोला, गोरी टोला, मिस्त्री टोला, शर्मा टोला, शीतला कॉलोनी, नया बाड़ी, नया टोला, महलदार टोला, आगा टोला, उरांव टोला, आगा टोला चौक, कटिहार रोड, बंगाली कॉलोनी, दक्षिण पारा, अनूप नगर यादव टोला, मुसहरी टोला, रामबड़ी मुसहरी टोला, लगन साह टोला, धामीन टोला आदि इलाकों का भ्रमण किया. इस दौरान वे जन समस्याओं से अवगत हुए तथा लोगों को उसके निदान का भरोसा दिलाया. उनके साथ नगर महामंत्री जयदेव पोद्दार, बेलोरी वार्ड पार्षद मनोज साह, युवा मोरचा सदस्य अभ्यम लाल, संजय दास, सदानंद, श्रीकांत, वेणु दा आदि मौजूद थे. फोटो : 26 पूर्णिया 3परिचय : जन संपर्क करते विजय खेमका
जनता सजग, झांसे में नहीं आयेंगे मतदाता
जनता सजग, झांसे में नहीं आयेंगे मतदाता पूर्णिया. धर्म-संप्रदाय और जाति के नाम पर लोगों को बांट कर वोट बैंक की राजनीति का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन जनता सजग है और जानती है कि विकास केवल भाजपा ही कर सकती है. लिहाजा जनता इस बार किसी भी झांसे में नहीं आयेगी. उक्त बातें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement