28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूख से बेहाल दो बच्चे घर से भागे, चाइल्ड लाइन ने किया बरामद

भूख से बेहाल दो बच्चे घर से भागे, चाइल्ड लाइन ने किया बरामद पूर्णिया. भूख से बेहाल दो बच्चे घर से भाग निकले और पेट की आग बुझाने के लिए पिछले 10 दिनों से शहर में भटक रहे थे. बुधवार को स्थानीय लोगों की सूचना पर चाइल्ड लाइन के मयुरेश गौरव एवं खुशबू रानी ने […]

भूख से बेहाल दो बच्चे घर से भागे, चाइल्ड लाइन ने किया बरामद पूर्णिया. भूख से बेहाल दो बच्चे घर से भाग निकले और पेट की आग बुझाने के लिए पिछले 10 दिनों से शहर में भटक रहे थे. बुधवार को स्थानीय लोगों की सूचना पर चाइल्ड लाइन के मयुरेश गौरव एवं खुशबू रानी ने दोनों बच्चों को बस स्टैंड परिसर से बरामद किया. रिश्ते में दोनों भाई हैं. बड़े का नाम चंदन(14 वर्ष) एवं छोटा अभिनंदन(06 वर्ष) है. चंदन बीमारी के कारण दोनों पैर से नि:शक्त है और लाठी के सहारे चलता-फिरता है. अपनी व्यथा सुनाते हुए चंदन ने बताया कि वे दोनों माता-पिता के साथ मरंगा स्थित एक किराये के घर में रहते हैं. वह तीन भाई और एक बहन है. उसके पिता प्रकाश मंडल खुश्कीबाग स्थित एक मिठाई की दुकान में काम करते थे, लेकिन शराब के सेवन से वह एक वर्ष से बीमार होकर घर पर रहते हैं. उसकी मां कंचन देवी दूसरों के घरों में काम करती है और लगभग तीन हजार रुपये प्रतिमाह कमाती है. बच्चे ने बताया कि उसके मां की कमाई से 25 से 30 रुपया प्रतिदिन पिता की दवाई में खर्च हो रहा है. 800 रुपया मकान का किराया देने के बाद इतना भी रुपया नहीं बचता, जिससे सभी भर पेट भोजन कर सकें. इधर, महीनों से खाने की परेशानी हो रही थी. इस परेशानी से लाचार होकर दोनों भाई घर छोड़ कर निकल पड़े. उसने बताया कि वह मूलत: सरसी थाना क्षेत्र के बेला चंपावती का मूल निवासी है. चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक संजीव सिंह ने बताया कि दोनों बच्चे खाने की कमी से अत्यधिक कमजोर हो गया है. बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से तत्काल बालगृह भेज दिया गया है. फोटो:- 14 पूर्णिया 04परिचय:- बरामद दोनों बच्चे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें