23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महापर्व से पहले मतदाताओं का हो रहा पलायन

महापर्व से पहले मतदाताओं का हो रहा पलायन पूर्णिया. जिले में विधानसभा चुनाव का मतदान होना अब अंतिम चरण में है. पांच नवंबर को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना प्रतिनिधि चुनेंगे. जिले के गांव से लेकर नुक्कड़ों तक चुनावी चौपाल सजने लगी है. प्रशासन मतदान को लेकर जन-जागरूकता अभियान में कोई कोर कसर […]

महापर्व से पहले मतदाताओं का हो रहा पलायन पूर्णिया. जिले में विधानसभा चुनाव का मतदान होना अब अंतिम चरण में है. पांच नवंबर को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना प्रतिनिधि चुनेंगे. जिले के गांव से लेकर नुक्कड़ों तक चुनावी चौपाल सजने लगी है. प्रशासन मतदान को लेकर जन-जागरूकता अभियान में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है. लेकिन रोजी रोटी के तलाश में मतदान से पहले वोटरों का पलायन लगातार जारी है.लोकतंत्र के महापर्व पर रोजी-रोटी का जुगाड़ भारी पड़ता दिख रहा है. जिले के अमौर, बनमनखी, धमदाहा, कसबा तथा बायसी प्रखंड व अनुमंडल क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में गरीब मजदूर हर रोज दिल्ली, पंजाब, आनंद विहार, लुधियाना, नैनीताल काम के तलाश में पलायन कर रहे हैं. पूर्णिया जंकशन पर हर रात सीमांचल ट्रेन पकड़ने के लिए उमड़ती मजदूरों की भीड़ इस बात की बानगी है. पलायन के लिए जंकशन पहुंचे गरीबों की मानें तो कटिहार, जोगबनी, अररिया, किशनगंज वगैरह से भी हर रोज सैकड़ों गरीब मजदूर काम के तलाश में परदेस जा रहे हैं.मतदान पर भारी पड़ रही है मजदूरी बुधवार को पूर्णिया जंकशन पर ट्रेन पकड़ने आये बनमनखी रघुवंश नगर के श्रवण लाल विश्वास, अमौर के कन्हैया, विनोद शर्मा, बायसी के जमील तथा धमदाहा के शंकर मंडल ने बताया कि वोट से पेट और परिवार नहीं चलता है. यहां अभी काम नहीं है. पंजाब और लुधियाना में धान कटने वाला है. वहां काम करेंगे तब त्योहार पर बच्चों के साथ खुशियों में शामिल होंगे. उनका दो टूक कहना था कि वोट देकर क्या होगा कमायेंगे तो ही बच्चे खायेंगे.हर रोज पलायन कर रहे हैं सैकड़ों वोटर काम के तलाश में हर रोज जिला क्षेत्र से सैकड़ों लोग पलायन कर रहे हैं. कोई दिल्ली, कोई आनंद विहार तो लुधियाना और पंजाब का टिकट लेकर चुनाव से पहले ही बिना वोट डाले परदेस जाने को विवश हैं. विवशता यह है कि सामने त्योहार है और मजदूरी के अभाव में इन गरीबों के सामने वोट से ज्यादा पेट की चिंता बड़ी दिखने लगी है. रेलवे प्रशासन की मानें, तो प्रतिदिन पूर्णिया जंकशन से 300 से 400 से अधिक टिकट दिल्ली, पंजाब, आनंद विहार वगैरह का कट रहा है.नहीं रुका पलायन, तो घटेगा वोट प्रतिशत मतदान को लेकर चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के बावजूद जिस तरह गरीब, मजदूरों का पलायन जारी है ऐसे में प्रशासन के शत प्रतिशत मतदान तथा मतदाता जागरूकता अभियान को धक्का लग सकता है. इतना ही नहीं जिला क्षेत्र के कई विधान सभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत घट सकता है. यह स्थिति तब है जब चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की ओर से मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सतत प्रयास जारी है. फोटो:-14 पूर्णिया 29परिचय:- रेलवे स्टेशन पर बैठे परदेस जाने वाले मजदूर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें