पूर्णिया से 08, कसबा से एक ने किया नामांकन दाखिल
पूर्णिया : विधानसभा निर्वाचन को लेकर नामांकन के पांचवें दिन मंगलवार को पूर्णिया सदर विधानसभा सीट से आठ प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. वहीं कसबा विधानसभा सीट पर एक प्रत्याशी ने परचा भरा.
इसके बाद मंगलवार तक पूर्णिया से 13 तथा कसबा से छह प्रत्याशियों ने परचा दाखिल कर लिया है. इसके अलावा पूर्णिया सदर विधानसभा सीट के लिए मंगलवार को भी नाजिर रसीद की तेज रफ्तार जारी रही. मंगलवार को छह अन्य प्रत्याशियों ने भी रसीद कटवाया. रसीद कटवाने वालों की संख्या 38 हो चुकी है.
वहीं कसबा से चार प्रत्याशियों ने रसीद कटवाया और रसीद कटवाने वालों की संख्या 17 हो चुकी है. पूर्णिया से आठ ने भरा परचामंगलवार को पूर्णिया सदर विधानसभा सीट से आठ प्रत्याशियों ने परचा भरा. प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह के समक्ष नामांकन दाखिल किया.
इसमें एसडीपीआइ प्रत्याशी विजय उरांव, सीपीआइएम प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह तथा राष्ट्रवादी जनता पार्टी प्रत्याशी सुमित्रा देवी मंडल ने परचा दाखिल किया. इसके अलावा राजेश कुमार निराला, कृष्ण कुमार झा, अशोक कुमार सिंह व मानिक चंद यादव ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में परचा भरा.
साथ ही दिवाकर चौधरी का नामांकन उनके प्रस्तावक की ओर से दाखिल किया गया. जबकि कसबा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ने निर्वाची पदाधिकारी सह सदर डीसीएलआर रवि राकेश के समक्ष परचा भरा. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अजीत कुमार मेहता ने नामांकन दाखिल किया. नहीं रुक रहा एनआर, पहुंचा 38 पारपूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए छह प्रत्याशियों की ओर से मंगलवार को नाजिर रसीद कटवाया गया.
इसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय खेमका, मिथिलांचल विकास मोरचा के प्रत्याशी अवध किशोर, फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी किशोर कुमार यादव व भारतीय जनहित पार्टी प्रत्याशी शैलेश सिंह ने रसीद कटवाया. वही नुरूल होदा व अहमद हुसैन ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नाजिर रसीद कटवाया.
इसके अलावा कसबा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप कुमार दास, शिवशेना प्रत्याशी बमबम साह तथा आइयूएमएल प्रत्याशी मो कासीम ने रसीद कटवाया. वही सदानंद यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रसीद कटवाया है. तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकनअमौरत्रअमौर विधान सभा क्षेत्र से मंगलवार को तीन प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा भरा.
प्रत्याशियों में भाजपा के विधायक सबा जफर, एन सी पी के शाहबुज्मा उर्फ लड्डू, एआइएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलमिन) से नवाजीस उर्फ मिस्टर का नाम शामिल है. एनसीपी के शाहबुज्मा केंद्रीय कारा पूर्णिया में न्यायिक हिरासत में बंद है.
वे जेल से ही पुलिस सुरक्षा में नामांकन का परचा दाखिल करने अनुमंडल कार्यालय पहुंचे थे. निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल के समक्ष दाखिल किया. वहीं रूपौली विधानसभा क्षेत्र के लिए परचा निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि उपसमाहर्ता मो मुस्तकीम के समक्ष दाखिल किया गया.
इसमें स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में संजीव जायसवाल एवं अदली देवी ने परचा दाखिल किया. साथ ही मंगलवार को धमदाहा से सुनील राय ने राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी से अपना नाजिर रसीद कटवाया. मो करीम हिंद कांग्रेस पार्टी से, तहमूल अंसारी उर्फ बुलबुल झारखंड मुक्ति मोरचा पार्टी से अपना एनआर कटाया.
वहंी सरसी के पूर्व मुखिया चंद्रदेव पासवान ने निर्दलीय प्रत्याशी से अपना नाजिर रसीद कटवाया है. रूपौली से बीरबल यादव मिथिलांचल विकास मोरचा से और किरण देवी जन अधिकार पार्टी से अपना नाजिर रसीद कटाया है. इस प्रकार धमदाहा से 27 एवं रूपौली से 18 नाजिर रसीद कटाया गया है. -बायसी में 01 ने किया नामांकनबायसी. बायसी विधानसभा क्षेत्र से ऑल इंडिया मुसलिम इत्तेहादुल मुसलमिन(एआइएमआइएम) प्रत्याशी के रूप में गुलाम सरवर ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार के समक्ष मंगलवार को नामांकन का परचा दाखिल किया.
वहीं बायसी विधानसभा के लिए दो प्रत्याशियों ने नाजिर रसीद कटवाया है, जबकि अमौर विधानसभा क्षेत्र के लिए नाजिर रसीद कटवाने वालों की संख्या पांच बतायी जाती है.