वाहन चेकिंग में 3900 रुपये जुर्माना बैसा : रौटा पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग में वाहन चालकों से तीन हजार 900 सौ रुपये जुर्माना राशि की वसूली की.थानाध्यक्ष विधानचंद के नेतृत्व में अनि उमेश्वर सिंह, अनि फिरदोश खान, सअनि वरमेश्वर सिंह, सअनि वीरेंद्र कुमार राय आदि चेकिंग में शामिल थे.
वाहन चेकिंग में 3900 रुपये जुर्माना
बैसा : रौटा पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग में वाहन चालकों से तीन हजार 900 सौ रुपये जुर्माना राशि की वसूली की.थानाध्यक्ष विधानचंद के नेतृत्व में अनि उमेश्वर सिंह, अनि फिरदोश खान, सअनि वरमेश्वर सिंह, सअनि वीरेंद्र कुमार राय आदि चेकिंग में शामिल थे.