मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी
कसबा : जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है. चुनाव को लेकर जारी मतदाता जागरूकता अभियान जोर पकड़ रहा है. रविवार को भी मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी.
जागरूकता रैली में मुख्य रूप से बीडीओ लोक प्रकाश, सीओ अमर कुमार वर्मा, बीइओ निभा पाल, कृषि पदाधिकारी राकेश मिश्र, थानाध्यक्ष विजय कुमार, डीसीएलआर रवि रंजन प्रकाश आदि शामिल थे.
बीडीओ ने बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह का खलल पैदा नहीं हो इसको लेकर जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किये हैं. रैली में आशा व आंगनबाड़ी सेविका आदि मौजूद थे. इस मौके पर नेता इरफान कामिल, समन्वयक राजेश कुमार आदि शामिल थे.