चुनाव के बाबत बीडीओ व बीएलओ की बैठक
टीकापट्टी : रूपौली प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ वेश्म में बीडीओ विपिन कुमार ने बीएलओ के संग चुनाव को ले बैठक की तथा चुनाव से संबंधित अनेक निर्देश दिये.
इस अवसर पर उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में सभी मतदाताओं को मतदाता परची जरूर उपलब्ध करा दे. साथ ही वे इतना सुनिश्चित करें कि किसी गैर मतदाता या अन्य के हाथों में मतदाता परची नहीं चला जाये. अगर ऐसी शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
इसके अलावा वे मतदाताओं की कठिनाइयों की प्रत्येक दिन उनके पास रिपोर्ट करें, ताकि उनकी कठिनाइयों को दूर किया जा सके. कहा कि चुनाव में बीएलओ ही चुनाव का आधार होते हैं. वे जितना अच्छा काम करेंगे, मतदान का उतना प्रतिशत बढ़ेगा तथा मतदाताओं में जागरूकता आयेगी. फोटो: 13 पूर्णिया 3परिचय: बीएलओ के साथ बैठक करते बीडीओ एवं अन्य