अब तक 11 नाजिर रसीद कटे, नहीं हुआ नामांकन
बनमनखी : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा नाजिर रसीद कटाने का सिलसिला जारी है. अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार से प्राप्त जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अभी तक कुल 11 प्रत्याशियों द्वारा नाजिर रसीद कटाने की प्रक्रिया पूरी की गयी है.
जिनमें अंगिका समाज पार्टी के जय किशोर पासवान, बहुजन समाज पार्टी के सत्यनारायण राम, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रामदेव ऋषि, भारतीय जनता पार्टी के कृष्ण कुमार ऋषि, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज कुमार राज, महागंठबंधन के संजीव कुमार पासवान, राष्ट्रीय जन क्रांति पार्टी के नेपोलियन राम, मानववादी पार्टी के सत्य नारायण प्रसाद भारती सर्वजन कल्याण पार्टी के विरेंद्र रजक, झारखंड मुक्ति मोरचा के उमेश पासवान तथा स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में देवनारायण रजक का नाम शामिल है. साथ ही श्री कुमार ने बताया कि अभी तक किसी भी उम्मीदवारों द्वारा नामांकन परचा दाखिल नहीं किया गया है.