पूर्णिया : मतदाता जागरूकता को लेकर रविवार की शाम जिला निर्वाचन शाखा की ओर से लोकतंत्र मार्च किया गया. जिला स्कूल मैदान से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बाला मुरूगन डी तथा पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी के नेतृत्व में मार्च ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर सड़कों का भ्रमण किया.
पैदल मार्च के साथ आरंभ हुई मार्च दुर्गाबाड़ी चौक की समीप कैंडल मार्च में तब्दील हो गया. मार्च के दौरान अधिकारियों ने रास्ते में पड़ने वाले घरों पर मतदान अपील के पोस्टर चिपकाये.
साथ ही मतदान अपील का परचा वितरण करते हुए लोगों से 05 नवंबर को अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की. मार्च में तीन रथ भी शामिल किया गया. रथों में इवीएम रखा गया था. मार्च के दौरान मतदान के लिए इवीएम प्रयोग की जानकारी लोगों को दी जा रही थी. पुन: जिला स्कूल मैदान पहुंच कर मार्च का समापन हुआ.
मौके पर डीएम श्री मुरूगन ने लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया. साथ ही लोगों से वोट करने व अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की. इस अवसर पर सहायक समाहर्ता सौरभ जोरवाल, डीडीसी राम शंकर, एडीएम रवींद्र कुमार, सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह सहित सभी वरीय पदाधिकारी, कर्मचारी व आम लोग मौजूद थे.
अनुसारअनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल के नेतृत्व में रविवार को प्रखंड मुख्यालय में लोकतंत्र मार्च निकाली गयी. मार्च सुबह सात बजे निकाली गयी, जिसमें धमदाहा मध्य,धमदाहा दक्षिण, धमदाहा उत्तर, रेफरल अस्पताल,
नेहरू चौक आदि स्थानों का भ्रमण किया गया. मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी डा रमण कुमार रमण, उच्च विद्यालय धमदाहा के प्रधानाध्यापक डा रमानंद यादव, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शैलेश झा,
बीडीओ नवल किशोर ठाकुर, सीओ अमर कुमार राय, सीडीपीओ कुमारी रेणु, बीइओ अजय शर्मा, बीएओ राजेंद्र प्रसाद, पंकज कुमार, सुमन कुमार सुमन, संतोष कुमार झा, मनवेंद्र कुमार, देवनारायण पासवान, अजय कुमार, सुचित कुमार, विजय शंकर चौधरी, रूपेश कुमार, दिलीप कुमार, रणधीर कुमार, सुजीत कुमार, रितेश कुमार, मनोज सिंह आदि मौजूद थे.
मार्च में उपस्थित अधिकारी व अन्य बायसी प्रतिनिधि अनुसार प्रखंड मुख्यालय में स्वीप के तहत रविवार को लोकतंत्र मार्च निकाली गयी.
अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, बीडीओ ललन कुमार चौधरी, बीइओ भगवान झा एवं सीओ संजीव कुमार त्रिवेदी ने झंडी दिखा कर मार्च को रवाना किया. लोकतंत्र मार्च में प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, प्लस टू उच्च विद्यालय बायसी,
मध्य विद्यालय बायसी के बच्चों एवं शिक्षक गण, प्रखंड के सीआरसीसी कोऑर्डिनेटर, प्रधानाध्यापक, शिक्षक, सभी सेविका, हॉस्पिटल कर्मचारी, अंचल कर्मचारी एवं प्रखंड के सभी कर्मियों ने भाग लिया. साथ ही हाथों पर एक बैनर लिए लोगों से 05 नवंबर को मतदान की अपील की. मौके पर स्वीप प्रभारी शशि रंजन कुमार, जीपीएस अवधेश कुमार शर्मा, बायसी कला मंच के अबूल आला, मंजर आलम आदि मौजूद थे.
मार्च में शामिल अधिकारी व अन्य जलालगढ़ प्रतिनिधि अनुसार मतदाता जागरूकता को लेकर रविवार को बीडीओ जगत नारायण मिश्र के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गयी. जिसमें अधिकारी व कर्मियों ने लोगों से 05 नवंबर को मतदान करने की अपील की.
मौके पर सीओ मो फहीमुद्दीन अंसारी, थानाध्यक्ष अकमल हुसैन, एमओ मनोज कुमार झा, अजीत सिन्हा, केआरपी प्रदीप राय, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक कामेश्वर जमादार, लेखा समन्वयक कुंदन राय, अजीत सिंह, गणेश जमादार, दिनेश दास, सुरेश, हेमंत, मुन्ना ऋषि आदि मौजूद थे.
साथ ही जीविका के तत्वावधान में निकली रैली में बीपीएम शहनवाज इरफान, एलएचएस आनंद मधुकर, एसी रौशन कुमार, आदि शामिल हुए.रैली को रवाना करते अधिकारी श्रीनगर प्रतिनिधि अनुसार मतदाता जागरूकता को लेकर प्रखंड मुख्यालय से रविवार को बीडीओ अमित आनंद के नेतृत्व में लोकतंत्र मार्च निकाली गयी.
मौके पर बीडीओ श्री आनंद ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए आम लोगों की अधिक से अधिक सहभागिता अनिवार्य है. उन्होंने 05 नवंबर को सभी से मतदान करने की अपील की. मौके पर बीडीओ अमित आनंद, सीओ शंभु प्रकाश, सीडीपीओ रचना कुमारी, बीओ विमल कुमार, थानाध्यक्ष फिरोज आलम, सीआई अमरेंद्र कुमार वर्मा आदि मौजूद थे.
मार्च में शामिल अधिकारी व अन्य भवानीपुर प्रतिनिधि अनुसार बीडीओ डा अवतुल्य कुमार आर्य एवं सीओ गोपीनाथ मंडल के नेतृत्व में रविवार को लोकतंत्र मार्च निकाला गया. प्रखंड मुख्यालय से निकाला मार्च मुख्य बाजार में दो भागों में बंट गया.
बीडीओ के नेतृत्व वाली रैली बाजार होते हुए भवन देवी टोला, दुर्गापुर चौक, बस स्टैंड, नागर कन्या उच्च विद्यालय होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंची. वही सीओ के नेतृत्व वाली रैली सर्वोदय आश्रम होते हुए बस स्टैंड, थाना चौक, यादव टोला, गोरियारी टोला, मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय होते हुए प्रखंड परिसर पहुंचे.
रैली में मतदाताओं को निष्पक्ष एवं निर्भय होकर मतदान के लिए प्रेरित किया गया. मौके पर डा एसके चौधरी, पर्यवेक्षिका वीणा कुमारी झा, लक्ष्मी कुमारी, रेखा कुमारी, विनीता कुमारी, प्रधान लिपिक राज कुमार झा, बीआरसी ओम प्रकाश यादव, शिक्षक प्रदीप कुमार, सत्येंद्र झा, प्रधानाध्यापिका रूपलेखा कुमारी, दुर्गावती, रूबी कुमारी, सेविका बबिता कुमारी, सादेवाणी बेगम, जहां आरा, आरजू चमन, अनिता कुमारी आदि मौजूद थे.
मार्च में शामिल अधिकारी व अन्य बैसा प्रतिनिधि अनुसार बीडीओ मयंक कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार को लोकतंत्र मार्च निकाला गया. प्रखंड मुख्यालय से निकाली गयी रैली पुरानी हाट, खलील मार्केट होते हुए शीशाबाड़ी चौक से प्रखंड मुख्यालय लौटी. रैली में सीओ विजय शंकर सिंह, सीडीपीओ मेरी लता किस्कू, बीइओ असफाक अंसारी, पीओ जितेंद्र यादव, बीएओ प्रेम शंकर प्रसाद, बीपीओ जय नारायण मंडल आदि शामिल थे.
मार्च में शामिल अधिकारी व अन्य अमौर प्रतिनिधि अनुसार मतदाता जागरूकता को लेकर बीडीओ आरके शर्मा के नेतृत्व में रविवार को लोकतंत्र मार्च निकाला गया. मार्च प्रखंड मुख्यालय से थाना चौक, डाक बंगला, रेफरल अस्पताल चौक तक गयी.
मार्च में सीओ आरके शर्मा, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, सीडीपीओ मेरी लता किस्कू, बीएचएम सरोज कुमार, बीएओ उदय शंकर आदि शामिल हुए.
बीकोठी प्रतिनिधि अनुसार मतदाता जागरूकता को लेकर प्रखंड मुख्यालय में रविवार को बीडीओ राजीव कुमार के नेतृत्व में लोकतंत्र मार्च निकाला गया. मार्च के दौरान बीकोठी पंचायत के मंडल टोला, कुम्हार टोला, पासवान टोला, बासुदेव पुर पंचायत के मुसलिम टोला, कुम्हार टोला, रजक टोला, मेहतर टोला, बढ़ई टोला, राम टोला, ऋषिदेव टोला, सुखसेना पंचायत के ऋषिदेव टोला आदि जगहों का भ्रमण किया गया.
मतदाताओं को जागरूक किया. मौके पर सीओ निशांत कुमार, सीडीपीओ रेखा कुमारी, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी मुकेश कुमार, पंचायत राज पदाधिकारी विजय कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डा सुरेंद्र प्रसाद, इंदिरा आवास सहायक रूपेश कुमार झा, केआरपी शारदानंद झा आदि मौजूद थे.
मार्च में शामिल अधिकारी व अन्य डगरूआ प्रतिनिधि अनुसार मतदाता जागरूकता को लेकर प्रखंड मुख्यालय में रविवार को लोकतंत्र मार्च निकाला गया.
बीडीओ अरविंद कुमार, सीओ शाहिद मसूद आलम एवं सीडीपीओ रजनी गुप्ता के अधिकारियों एवं कर्मियों ने लोगों से 05 नवंबर को मतदान की अपील की. मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनायक त्रिपाठी, कृषि समन्वयक केपी सिंह, रंजन चौधरी, गंगेश मिश्र, विकास कुमार सिंह आदि मौजूद थे. टीकापट्टी प्रतिनिधि अनुसार मतदाता जागरूकता को लेकर प्रखंड मुख्यालय में रविवार को लोकतंत्र मार्च निकाला गया.
जिसमें महिला कर्मियों की काफी भागीदारी देखी गयी. वहीं कई शिक्षक मार्च से नदारद रहे. बीडीओ विपिन कुमार के नेतृत्व में निकले मार्च के दौरान कर्मियों की काफी कमी दिखी. जिसके कारण महज रूपौली से झलारी, धारटोला एवं मतेली का ही भ्रमण किया गया. अधिकारियों ने लोगों से 05 नवंबर को मताधिकार के प्रयोग की अपील की. मौके पर सीओ सत्येंद्र प्रताप मधुकर, बीएओ अर्जुन पासवान, चिकित्सा प्रभारी डा अजय कुमार, रूपेश कुमार आदि मौजूद थे.
मार्च में शामिल अधिकारी व अन्य बनमनखी प्रतिनिधि अनुसार मतदाता जागरूकता को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में रविवार को लोकतंत्र मार्च निकाला गया. मार्च में काफी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया.
हाथों में मतदाता जागरूकता संबंधी बैनर-पोस्टर व तख्तियां लिये अधिकारियों ने लोगों से 05 नवंबर को मताधिकार के प्रयोग की अपील की. इस दौरान राहगीरों को रोक कर मताधिकार के महत्व से अवगत कराया गया. प्रखंड कार्यालय से निकले मार्च ने कोसी प्रोजेक्ट,
गोरेलाल मेहता महाविद्यालय, सुमरित उच्च विद्यालय एवं मातुराम कन्या विद्यालय आदि स्थानों का भ्रमण किया. मौके पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता सच्चिदानंद सुमन, बीडीओ राघवेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष विजय कुमार, सीओ उपेंद्र कुमार, बीइओ राम भगत यादव आदि मौजूद थे.मार्च में शामिल अधिकारी व अन्य