सहरसा शहर : कोसी काडा प्रमंडल के अधीन निर्माण किये गये पक्के नाले के लाभुक किसानों ने भुगतान की मांग को लेकर प्रबंध निदेशक इंद्रजीत सक्सेना का घेराव किया.
किसान प्रतिनिधियों ने बताया कि नाले निर्माण के बाद लगभग छह माह से भुगतान के लिए लाभुक किसान दौड़ लगा रहे हैं.प्रमंडल के सभी लाभुक किसानों ने तंग आकर सात सितंबर को निदेशक का घेराव किया था. जिसमें काडा अध्यक्ष सह आयुक्त टीएन बिंधेश्वरी ने एक सप्ताह के भीतर भुगतान का आश्वासन दिया था.
समय सीमा बीतने पर जब किसान प्रतिनिधि आयुक्त से मिलने पहुंचने लगे तो आयुक्त ने मिलने से इनकार कर दिया. जिसके बाद सभी लाभुक किसान बुधवार को पुन: निदेशक के आवास का घेराव किया.
लाभुक किसानों ने काडा अध्यक्ष को आवेदन के माध्यम से 24 घंटे के भीतर भुगतान की मांग रखी है. मांग नहीं माने जाने पर आयुक्त आवास के समक्ष भूख हड़ताल व आत्मदाह की चेतावनी दी है. मालूम हो कि विभागीय निर्देश के बाद पक्के नाले निर्माण का आदेश दिया गया था. निर्माण पूर्ण होने के बाद जांच भी करायी गयी थी.