लोजपा जिलाध्यक्ष की हो बरखास्तगी: बाबा पूर्णिया. लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव शंकर झा बाबा ने पार्टी के जिलाध्यक्ष माधव सिंह को बरखास्त करने की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान, प्रदेश अध्यक्ष पशुपति नाथ पारस एवं संसदीय बोर्ड के चेयरमैन चिराग पासवान से बरखास्तगी का निवेदन किया है. श्री बाबा ने कहा कि जिलाध्यक्ष श्री सिंह मीडिया में अपनी मनगढ़ंत बातों से उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. धमदाहा में रालोसपा के प्रत्याशी को बदलने की बात वे कभी सोच भी नहीं सकते हैं. एनडीए गंठबंधन के निर्णय के प्रति उनकी गहरी आस्था है. उक्त बातें उन्होंने अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में बुधवार को कही. श्री झा ने जिलाध्यक्ष श्री सिंह पर पार्टी एवं मीडिया को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे महागंठबंधन से मिले हुए हैं और उनकी मंशा महागंठबंधन को लाभ पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि एक ओर जिलाध्यक्ष ऐसा कर महा गंठबंधन को मदद करने की साजिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वे पार्टी के प्रति चट्टानी एकता दिखा कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश में लगे हैं. कहा कि उनकी करनी और कथनी में अंतर है तथा झूठ बोलना उनकी फितरत में शामिल है. उन्होंने कहा कि वे लोजपा के कार्यकर्ता हैं और इस विधानसभा चुनाव में पूरी निष्ठा के साथ एनडीए गंठबंधन के साथ हैं. इस मौके पर प्रवीण पासवान, बैद्यनाथ सिंह, बद्री मेहता, विक्रम पासवान, सौरभ कुमार आदि मौजूद थे. फोटो: 7 पूर्णिया 5परिचय: शंकर झा बाबा
BREAKING NEWS
लोजपा जिलाध्यक्ष की हो बरखास्तगी: बाबा
लोजपा जिलाध्यक्ष की हो बरखास्तगी: बाबा पूर्णिया. लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव शंकर झा बाबा ने पार्टी के जिलाध्यक्ष माधव सिंह को बरखास्त करने की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान, प्रदेश अध्यक्ष पशुपति नाथ पारस एवं संसदीय बोर्ड के चेयरमैन चिराग पासवान से बरखास्तगी का निवेदन किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement