जोगबनी : रविवार की रात नेपाल के रानी में मधेशी आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच फिर एक बार जोरदार झड़प हुई. ये झड़प लगभग दो घंटे तक चली. इसमें पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की.
भारतीय ट्रक और इसके चालक की सुरक्षा का आश्वासन नेपाल द्वारा भारत को दिये जाने के मद्देनजर नेपाल पुलिस ने रानी भंसार क्षेत्र के दो नंबर गेट के पास टेंट लगा कर धरना में बैठे आंदोलनकारियों को धरना से हटाने के लिए 11.30 बजे रात में कार्रवाई की.
लोगों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज की जिसके बाद आंदोलनकारियों द्वारा पुलिस पर पथराव किया जाने लगा. आंदोलनकारियों को भगाने के लिए पुलिस ने चार से पांच राउंड हवाई फायरिंग भी की.
वहीं धरना पर बैठे तराई मधेश युवा फ्रंट के महासचिव मो नसरूल ने कहा कि हम सभी आंदोलनकारी शांतिपूर्ण धरना पर बैठे थे. रात ज्यादा होने के कारण कुछ लोग सोये हुए भी थी. रात करीब 11.30 बजे एक सौ से ज्यादा डेढ़ सौ की संख्या में पुलिस पहुंची और बिना कुछ बताएं आंदोलनकारियों पर लाठी चार्ज करने लगी जिसके बाद हमारी तरफ से प्रतिकार स्वरूप पत्थर फेंके गये.
मो नसरूल ने बताया कि रविवार रात की घटना फिर से एक बार नेपाल पुलिस के और सरकार के असली चेहरे को उजागर करती है कि सरकार फिर दमन करके हम मधेशियों के आवाज को दबाना चाहती है.