पूर्णिया : शहर के सलोनी नर्सिंग होम में शॉर्ट-सर्किट के कारण अचानक आग लग गयी.
इससे पूरे नर्सिंग होम में भगदड़ मच गयी. सभी मरीज एवं स्वास्थ्य कर्मी भाग कर सड़क पर आ गये. घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गयी.
दमकल की तत्परता से आग पर काबू पाया गया. इस अगलगी की घटना में हजारों की संपत्ति जलने की बात बतायी जा रही है.
शॉर्ट -सर्किट से लगी आग : रविवार की दोपहर लगभग तीन बजे के आस-पास शहर के फोर्ड कंपनी चौक स्थित सलोनी नर्सिंग होम में अचानक शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गयी.
आग नर्सिंग होम के फस्ट फ्लोर स्थित डॉ पीसी झा के चेंबर से शुरू हुई. इससे डॉक्टर का चेंबर जल कर राख हो गया. आग लगने की खबर से नर्सिंग होम में अफरा-तफरी मच गयी. दमकल विभाग की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया.
भगदड़ में मरीज भागे : आग लगने की खबर मिलते ही नर्सिंग होम में भरती सभी मरीज भाग कर सड़क पर आ गये. मरीजों में आग को लेकर इस कदर भय व्याप्त था कि जिसे जो सामान हाथ लगा लेकर भाग खड़े हुए.
सभी मरीज सड़क किनारे ही जमीन पर लेट गये. इस घटना में नर्सिंग होम के तमाम कर्मचारी भी जान बचाने के लिए नीचे आ गये.
दमकल की मदद से आग पर पाया काबू : आग लगते ही स्थानीय लोगों ने दमकल को सूचना दी. अगलगी की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गयी.
काफी मशक्कत के बाद लगभग एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया. दमकल विभाग के कर्मी तत्परता नहीं दिखाते तो बड़ी घटना घटने से इंकार नहीं किया जा सकता था. दमकल सूत्रों के अनुसार इस अगलगी में लगभग पचास हजार की संपत्ति जलने का अनुमान है.