प्रतिनिधि : पूर्णिया गुरुवार को डेंगू का एक नया मरीज मिला है. पूर्णिया में अब डेंगू प्रभावित मरीजों की संख्या नौ हो गयी है.
सदर अस्पताल में भरती मरीज मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड के कुमरगंज का निवासी है. वह दिल्ली रहता था. वहीं से उसे डेंगू हुआ है. जानकारी के अनुसार, कुमरगंज निवासी कल्याण कुमार आनंद के पुत्र अमरीश कुमार को डेंगू होने की शिकायत पर सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. सदर अस्पताल में बताया कि वह भाई के बीमार होने की सूचना पर 5 सितंबर को दिल्ली गया था.
वहां वह दस दिन रहा. 20 सितंबर को सीमांचल एक्सप्रेस से लौटने के क्रम में बुखार हुआ. पूर्णिया एक निजी डॉक्टर के क्लिनीक में जांच कराया, तो डेंगू पॉजिटिव पाया गया. मरीज का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस प्रकार सदर अस्पताल में इलाज के लिए अब तक कुल नौ मरीज इलाज के लिए पहुंच चुके हैं.