36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंदगी से बचें, फिर बढ़ा डेंगू व जेइ का खतरा

प्रतिनिधि : पूिर्णया जिले में डेंगू एवं जेइ (जापानी इंसेफ्लाइटिस) एक बार फिर सिर उठाने लगा है. अब तक डेंगू के आधा दर्जन मरीज व जेई के दो मरीज चिह्नित किये जा चुके हैं. उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भरती किया गया है. सिविल सर्जन राजकिशोर प्रसाद की मानें तो मच्छर से बचाव ही […]

प्रतिनिधि : पूिर्णया जिले में डेंगू एवं जेइ (जापानी इंसेफ्लाइटिस) एक बार फिर सिर उठाने लगा है. अब तक डेंगू के आधा दर्जन मरीज व जेई के दो मरीज चिह्नित किये जा चुके हैं.

उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भरती किया गया है. सिविल सर्जन राजकिशोर प्रसाद की मानें तो मच्छर से बचाव ही डेंगू से बचने का एकमात्र उपाय है. इससे बचने के लिए न तो कोई वैक्सीन है और न ही इलाज के लिए कोई दवा. सिर्फ लक्षण आधारित इलाज ही संभव है. जिले में अब तक लगभग आधा दर्जन डेंगू के मरीज चिह्नित किये गये.

प्रभारीअपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि लखीसराय में डेंगू के तीन मरीज चिह्नित किये गये जिसके इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया.

इसमें नया टोला लखीसराय के छेदी ठाकुर का 15 वर्षीय पुत्र अजय कुमार एवं पुरानी बाजार लखीसराय के मणि कमलू का चार वर्षीय पुत्र रोहित कुमार का इलाज पीएमसीएच में किया गया. दोनों मरीज का फीडबैक लिया गया है वे बिल्कुल ठीक हैं. एक अन्य मरीज को भी इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया. इधर सूर्यगढ़ा में डेंगू के तीन मरीजों को इलाज के लिए पटना भेजा गया.

बाकरचक के विकास कुमार एवं जकड़पुरा की अनिता कुमारी डेंगू से पीडि़त पायी गयी. जिसको इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया.

संबंधित इलाके में करायी जा रही फॉगिंग : प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के मुताबिक जिन इलाकों में डेंगू के मरीज पाये गये हैं वहां नगर परिषद से फॉगिंग के लिए कहा गया है. इधर डीएम के आदेश पर शहर के वार्ड नंबर 11,12 एवं 13 नया टोला संतर मुहल्ला में फॉगिंग कराया गया.

जेई का बढ़ा खतरा : लखीसराय जिले में डेंगू के अलावे जेई का प्रकोप बढ़ने लगा है. जिले में जेई के अब तक दो मरीज चिह्नित किये गये हैं. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के मुताबिक सूर्यगढ़ा प्रखंड के रामपुर गांव निवासी कृष्णा मांझी की 06 वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी जेई से पीडि़त है. इसका इलाज पीएमसीएच में किया जा रहा है. बालिका फीडबैक लिया गया है. वह अभी ठीक होकर घर नहीं लौटी है.

ध्यान दें डेंगू मरीज : चिकित्सक के परामर्श के अनुसार, आराम आवश्यक है. शरीर में पानी की कमी नहीं हो इसके लिए पर्याप्त पानी व भोजन लेना आवश्यक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें