36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोरी से गैंग रेप मामला: कब तक शिकार होती रहेंगी हमारी दामिनी

गुलाबबाग. कहते हैं कि जब अपनों का साया खुद से दूर चला जाये, तो अबला पर सबकी निगाहें तिरछी हो जाती हैं. यही कारण बना कि गरीब सुनैना (काल्पनिक नाम) दुष्कर्मियों का शिकार हुई. शर्मनाक यह है कि इस वारदात को अंजाम देने वाला उसका पड़ोसी ही था, जिसने भरोसे का भी कत्ल किया. ऐना […]

गुलाबबाग. कहते हैं कि जब अपनों का साया खुद से दूर चला जाये, तो अबला पर सबकी निगाहें तिरछी हो जाती हैं. यही कारण बना कि गरीब सुनैना (काल्पनिक नाम) दुष्कर्मियों का शिकार हुई. शर्मनाक यह है कि इस वारदात को अंजाम देने वाला उसका पड़ोसी ही था, जिसने भरोसे का भी कत्ल किया. ऐना महल मुहल्ले के एक टीन और टाट की झोपड़ी में अपने तीन छोटे भाइयों एवं मां मंजू देवी के साथ रहने वाली सुनैना के लिए रविवार की रात कहर बन कर आयी. इस प्रकार एक बार फिर सुनैना की किस्मत उसे दगा दी गयी.
पहले पिता, फिर पति ने छोड़ा साथ : मिली जानकारी अनुसार सुनैना के पिता उजेश्वर (दिलीप) पासवान दो वर्ष पहले पंजाब कमाने गये और फिर वापस लौट कर नहीं आये. मां मंजू देवी लोगों के घर में चौका बरतन कर बेटी और तीन लड़कों का परवरिश करती रही. पिता के साये से वंचित सुनैना की शादी एक वर्ष पहले मुहल्ले के ही कृष्णा नामक लड़के से हुई थी. लेकिन महज तीन महीना में ही पति का साथ भी छूट गया. पति ने दूसरी शादी रचा ली.
घटनास्थल ऐना महल हो या सदर अस्पताल परिसर उपस्थित लोगों में आक्रोश देखा गया. किशोरी के साथ जिस तरह चार लोगों ने दरिंदगी को अंजाम दिया उससे लोग सकते में है. मुहल्ले के लोगों के चेहरे पर खौफ और तनाव तो स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है. आम लोगों की राय थी कि ऐसी शर्मनाक हरकत करनेवाले लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. भीड़ में उपस्थित लोग खास कर महिलाएं दुष्कर्मियों को बद्दुआ दे रही थी.
होता शौचालय, तो बच जाती लाज
पीड़िता के साथ घटी घटना की नियति चाहे जो हो लेकिन यह भी सत्य है कि अगर सरकारी योजना या फिर खुद का बनवाया शौचालय घर में होता तो सुनैना की लाज नहीं लुटती. ऐसा देखने को मिलता है कि शौच के लिए गयी महिलाओं को आसानी से दुष्कर्म का शिकार बनाया जाता है. अगर सुनैना के घर में शौचालय होता, तो वह घर से बाहर नहीं जाती और छोटू जैसे मनचलों के शिकार नहीं बनती. गौरतलब है कि मुहल्ले में अधिकांश लोग बीपीएल श्रेणी के आते हैं और बमुश्किल बीस फीसदी लोगों के पास ही शौचालय की सुविधा उपलब्ध है.
पहले भी इस मुहल्ले में घटी है घटना
तकरीबन दो वर्ष पहले भी ऐना महल के आदिवासी टोला में एक तीन वर्षीय मासूम के साथ बलात्कार की घटना घटी थी. हालांकि इस मामले में कुछ ही घंटों में आरोपी पवन उरांव को पुलिस ने दबोच लिया था. इस कांड का आरोपी आज भी जेल में बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें