23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों को प्रदर्शन कर दी गयी आपदा से बचाव की जानकारी

कसबा. प्रखंड स्थित कलानंद उच्च विद्यालय गढ़बनैली में शनिवार को प्रधानाध्यापक डा रामशरण मेहता की अध्यक्षता में विद्यालय सुरक्षा जागरूकता पखवारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भूगोल की शिक्षिका ममता कुमारी ने छात्र-छात्राओं को आपदा से सुरक्षा के गुर सिखाये. छात्र एवं छात्रओं ने भूकंप आने पर कैसे बचाव करें, इसका प्रदर्शन […]

कसबा. प्रखंड स्थित कलानंद उच्च विद्यालय गढ़बनैली में शनिवार को प्रधानाध्यापक डा रामशरण मेहता की अध्यक्षता में विद्यालय सुरक्षा जागरूकता पखवारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भूगोल की शिक्षिका ममता कुमारी ने छात्र-छात्राओं को आपदा से सुरक्षा के गुर सिखाये. छात्र एवं छात्रओं ने भूकंप आने पर कैसे बचाव करें, इसका प्रदर्शन किया गया.

प्रधानाध्यापक ने भी छात्र-छात्रओं को भूकंप के कारणों एवं बचाव के उपायों से अवगत कराया. कार्यक्रम में उदय नारायण राय, मो अखलाक, हफीज अनवर, रतन कुमार झा, छोटे लाल झा, शंभुनाथ घोष, आशीष कुमार शर्मा, शालिनी सिंह, कुमारी किरण, अमरदीप कुमार सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थे. वहीं उच्च विद्यालय कसबा में सुरक्षा जागरूकता पखवारा के अंतर्गत भूगोल शिक्षक रमेश कुमार वर्मा ने छात्र-छात्रओं को आपदा प्रबंधन विशेष कर भूकंप से बचाव की जानकारी दी. उन्होंने हाल ही में नेपाल एवं बिहार में आये विवर्तनिक भूकंप के कारणों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला.

उन्होंने छात्रों को इस बात का ज्ञान दिया कि भूकंप आने पर वे कमरे से तुरंत बाहर निकल कर खुले में आ जाय तथा दीवार के पास खड़े न रहे. यदि बाहर न निकल सके तो चौकी, पलंग आदि के नीचे पेट के बल लेट जाय. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाध्यापक डा कृष्णानंद ठाकुर ने विद्यालय के छात्रों को प्राकृतिक सुरक्षा के प्रति सचेत रहने की सलाह दी. कार्यक्रम में अब्दुल मन्नान, योगेंद्र प्रसाद गुप्ता, शशिकांत झा, रामाधीन प्रसाद, मो नौशाद आलम, मृणाल कुमार वर्मा, मनोरमा कुमारी, रेणु कुमारी, नीतू रानी, मो शाहिद रजा, दिनेश कुमार शर्मा, लक्ष्मी शेखर, मो कुर्बान, राजेश कुमार मंडल इत्यादि शिक्षक शिक्षिका एवं विद्यालय के छात्र मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें