36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैजिक पलटने से दो बराती की मौत

बनमनखी: बरात से लदी मैजिक के पलटने से दो बरातियों की मौत हो गयी, जबकि नौ लोग घायल हो गये. घटना गुरुवार अहले सुबह लगभग साढ़े पांच बजे सरसी के कचहरी बलुआ के समीप घटी. बरात रानीगंज थाना के हासा में संपन्न शादी समारोह से वापस बनमनखी लौट रही थी. बताया जाता है कि जैसे […]

बनमनखी: बरात से लदी मैजिक के पलटने से दो बरातियों की मौत हो गयी, जबकि नौ लोग घायल हो गये. घटना गुरुवार अहले सुबह लगभग साढ़े पांच बजे सरसी के कचहरी बलुआ के समीप घटी. बरात रानीगंज थाना के हासा में संपन्न शादी समारोह से वापस बनमनखी लौट रही थी. बताया जाता है कि जैसे ही कचहरी बलुआ बस्ती के समीप गाड़ी पहुंची कि अनियंत्रित होकर पलट गयी. उस पर सवार बनमनखी के झौआरी गांव निवासी ब्रrादेव राम तथा माखन ऋषिदेव की तत्काल मौत हो गयी. झौआरी निवासी युगेश्वर राम, अखिलेश राम, महेश्वर राम, नीरज कुमार, चंदेश्वरी राम, रोशन कुमार, अरविंद राम तथा मधेपुरा जिले के जगतपुर निवासी विजेंद्र राम एवं बिहारीगंज निवासी विकेंद्र राम घायल हो गये.

सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. इनमें युगेश्वर राम, विकेंद्र राम, अखिलेश राम तथा नीरज कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों का हाल जानने एसडीओ मनोज कुमार अस्पताल पहुंचे. उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये. बहरहाल, सरसी पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया है. गाड़ी का चालक फरार बताया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें