Advertisement
रामबाग कब्रिस्तान से पांच मुरदे गायब
पूर्णिया: जिंदगी की आपाधापी से जुड़ा एक स्याह सच यह है कि सांस रुकने के बाद ही सुकून मिलता है. इहलीला समाप्त होने के बाद जब मृतक को दफन कर दिया जाता है तो माना जाता है कि अब आत्मा विहीन शरीर चैन से मिट्टी में एकाकार हो सकेगा. लेकिन यकीन मानिये, पूर्णिया में कब्रिस्तान […]
पूर्णिया: जिंदगी की आपाधापी से जुड़ा एक स्याह सच यह है कि सांस रुकने के बाद ही सुकून मिलता है. इहलीला समाप्त होने के बाद जब मृतक को दफन कर दिया जाता है तो माना जाता है कि अब आत्मा विहीन शरीर चैन से मिट्टी में एकाकार हो सकेगा. लेकिन यकीन मानिये, पूर्णिया में कब्रिस्तान में दफन मुरदे को भी सुकून मयस्सर नहीं है और वे महफूज नहीं हैं. मुरदे पर मृत शरीर की तिजारत करने वालों की नजर है और कब्रिस्तान से लाशें गायब हो रही हैं. वर्षो से चल रहे इस खेल पर नकेल की कोशिश अब तक सिफर साबित हो रही है.
10 दिन पूर्व किया गया था दफन, गायब हुई लाश : सदर थाना क्षेत्र के रामबाग ललहू छावनी कब्रिस्तान के आस-पास के इलाके में उस समय मंगलवार को सनसनी फैल गयी जब लोगों को पता चला कि हिंदुओं के इस कब्रिस्तान से एक साथ पांच लाशें गायब हो गयीं. यह कब्रिस्तान सौरा नदी के पास करीब पांच एकड़ जमीन में स्थित है.
यहां केवल हिंदू ही लाश दफन करते हैं. यहां पूर्व में भी कई बार कब्र खोद कर लाशें गायब की गयी हैं. यह काला कारोबार रात के अंधेरे में होता है. अभी करीब 10 दिन पहले 35 वर्षीय राजेश पासवान की मौत के बाद उसे यहीं दफन किया गया था. मंगलवार को उसकी लाश भी कब्र से गायब मिली.
हिंदू भी लाश को करते हैं दफन
सीमांचल के इलाके में केवल मुसलमान ही अंतिम समय में कब्रिस्तान का रुख नहीं करते हैं, बल्कि हिंदुओं का भी वह अंतिम ठिकाना है. इसकी सबसे बड़ी वजह विपन्नता व कबीरपंथी होना है. जिन हिंदुओं की माली हालत ऐसी नहीं होती है कि दाह संस्कार के लिए वे लकड़ी का जुगाड़ कर सकें, वे मुखागिA देने के बाद अपने प्रिय पात्र को न चाहते हुए भी दफन कर देते हैं. गरीबी की कोख से पैदा हुई यह विवशता अब इस इलाके में परंपरा बन चुकी है.
मामले की जानकारी मिली है. इसकी जांच करायी जा रही है. रात्रि गश्ती को कब्रिस्तानों की निगरानी के आदेश दिये गये हैं.
निशांत कुमार तिवारी, एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement