मामले को लेकर सुपरवाइजर ने बताया कि सोमवार की दोपहर वह धर्मकाटा पर मौजूद था, तभी अचानक सात-आठ लोग लाठी लेकर आये और बगैर कारण पिटाई शुरू कर दी. उसे वाहन में बिठा लिया और पीटते हुए सोनौली चौक पर ले जाकर छोड़ दिया. बताया कि सड़क पर कुछ वाहन खडे थे, जिसके कारण उसे दोषी बता कर पिटाई की गयी. वहीं चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डी एन चौधरी ने कहा कि इस घटना से ऐसा लगता है कि अब कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि आरोपी के विरुद्ध सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
BREAKING NEWS
धर्मकाटा के सुपरवाइजर की दबंगों ने की पिटाई, घायल
पूर्णिया: गुलाबबाग के हासदा रोड स्थित एक धर्मकाटा के सुपरवाइजर की दबंगों ने जम कर पिटाई कर दी. पिटाई से घायल सुपरवाइजर का नाम अरविंद प्रसाद शर्मा है. वह काली धर्मकाटा के प्रोपराइटर सह चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डीएन चौधरी के कर्मी हैं. पिटाई से सुपरवाइजर के शरीर पर कई जख्म के निशान मौजूद […]
पूर्णिया: गुलाबबाग के हासदा रोड स्थित एक धर्मकाटा के सुपरवाइजर की दबंगों ने जम कर पिटाई कर दी. पिटाई से घायल सुपरवाइजर का नाम अरविंद प्रसाद शर्मा है. वह काली धर्मकाटा के प्रोपराइटर सह चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डीएन चौधरी के कर्मी हैं. पिटाई से सुपरवाइजर के शरीर पर कई जख्म के निशान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement