पूर्णिया: सोमवार की दोपहर सदर अस्पताल के बच्च वार्ड में एक दस वर्षीया बालिका की मौत हो गयी. बालिका की मौत पर उसके परिजनों ने जम कर हंगामा किया. इससे बच्च वार्ड में कुछ देर तक अफरा तफरी मची रही. आक्रोशित लोगों की वजह से बच्च वार्ड में तैनात नर्स को भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी. परिजनों का आरोप है कि लापरवाही के कारण यह घटना घटी.
जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को कसबा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी बच्ची मुन्नी कुमारी की अचानक तबीयत खराब हो गयी. उसे सदर अस्पताल के बच्च वार्ड में भरती कराया गया, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गयी. इस पर परिजनों ने सदर अस्पताल में जम कर हंगामा किया, जिससे नर्स सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मियों को भागना पड़ा. परिजनों ने बताया कि वार्ड की एक नर्स ने उससे रुपये लेकर सूई दी थी, जिससे बच्ची की मौत हो गयी. साथ ही परिजनों ने डॉक्टर पर भी लापरवाही का आरोप लगाया.
एक ही बच्च रोग विशेषज्ञ : सदर अस्पताल की यह समस्या अभी थमने की संभावना बहुत कम ही है. पूर्वोत्तर बिहार के सबसे बड़े सदर अस्पताल में मात्र तीन ही बाल रोग विशेषज्ञ तैनात थे, उसमें भी विभाग ने दो डॉक्टरों को यहां से स्थानांतरित कर अन्यत्र भेज दिया. इस वजह से अब सारी जिम्मेवारी एक ही चिकित्सक पर है. ऐसे में इस तरह के हंगामे होते रहते हैं.