उल्लेखनीय है कि बायसी थाना क्षेत्र के बनगामा पंचायत के मुखिया सोना लाल राय के साथ गांव के ही दबंग मो जफर, कैसर परबेज, मो इदरीश एवं उप मुखिया महताब आलम ने एक मई को शाम के सात बजे घर में घुस कर मारपीट एवं गाली-गलौज की थी. इस संबंध में एससी एसटी थाना में थाना कांड संख्या 26/2015 एवं बायसी थाना में केस दर्ज कराया गया है.
मुखिया ने एसपी को लिखे पत्र में कहा है कि अब तक बायसी थाना एवं एससी एसटी थाना द्वारा किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पत्र में यह भी कहा है कि बार-बार आरोपियों द्वारा केस उठाने के दबाव के साथ जान से मारने की धमकी दी जा रही है.