लाचार एवं गरीब लोगों की हरसंभव सहायता की जायेगी. उनका फोकस समाज की समस्याओं का निदान करना रहेगा. इसके लिए समाज के प्रत्येक वर्ग से सहयोग लिया जायेगा. एसपी श्री तिवारी 2005 बैच के आइपीएस हैं. इससे पूर्व वे दिल्ली से इंजीनियरिंग कर विदेश में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे.
इसी दौरान उन्होंने यूपीएससी के प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल हुए और सफल होकर आइपीएस ऑफिसर बने. उन्हें प्रशिक्षण के दौरान बेस्ट आइपीएस का अवार्ड मिला. उन्होंने कहा कि उनकी बिहार में पुलिस सेवा शिकारपुर थाना में थानाध्यक्ष के पद पर रह कर शुरू हुआ और नवादा, औरंगाबाद, बेतिया, नालंदा और गया के एसपी बनाये गये. वे पूर्णिया स्थानांतरण से पूर्व पटना में बीएमपी एक के कमांडेंट थे. पूर्णिया स्थानांतरण से पूर्व उन्हें नेपाल में आये भूकंप को लेकर आपदा राहत के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक का प्रभारी बना कर रक्सौल भेजा गया था.