इस दौरान पूर्णिया-बेगूसराय मार्ग एवं पूर्णिया-गुलाबबाग मार्ग पर रफ्तार ठप पड़ गयी थी. हालांकि घटना की सूचना पर मरंगा थाना अध्यक्ष ललन पासवान, सदर थाना अध्यक्ष उदय कुमार, सहायक खजांची थाना अध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज सहित पुलिसकर्मियों के जद्दोजहद के बावजूद न तो जाम हटा और न आक्रोशित लोग ही हटने को तैयार थे. बस मासूम की मौत से सदमे और गुस्से से उफनाये लोगों की एक ही मांग थी कि विद्युत विभाग की मनमानी और लापरवाही पर लगाम लगे. सड़क पर 11 हजार का डिपो लगाने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही हो और मृतक के परिजनों को मुआवजा मिले.
Advertisement
छोटू की मौत ने खोल दी व्यवस्था की पोल
पूर्णिया/गुलाबबाग: मासूम छात्र छोटू की मौत ने विद्युत विभाग के दावों की पोल खोल दी है. विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के नाम पर विभाग व विभागीय ठेकेदार एवं कर्मियों के कारनामों पर भी सवाल खड़ा हो गया है. दरअसल, छोटू की मौत ने एक खुशहाल परिवार की दुनिया उजाड़ दी. इकलौते पुत्र की मौत से […]
पूर्णिया/गुलाबबाग: मासूम छात्र छोटू की मौत ने विद्युत विभाग के दावों की पोल खोल दी है. विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के नाम पर विभाग व विभागीय ठेकेदार एवं कर्मियों के कारनामों पर भी सवाल खड़ा हो गया है. दरअसल, छोटू की मौत ने एक खुशहाल परिवार की दुनिया उजाड़ दी. इकलौते पुत्र की मौत से बदहवास छोटू की मां भगवान से खुद की मौत मांगते हुए बार-बार बेहोश हो रही थी. घटना के प्रत्यक्षदर्शी मासूम छोटू की मौत से इतने आक्रोशित थे कि करीब चार घंटे तक एनएच 31 जाम कर विद्युत विभाग की अव्यवस्था पर बवाल काट रहे थे.
सड़क पर न होता डिपो, तो नहीं जाती जान : स्थानीय लोगों का कहना था कि बिजली विभाग द्वारा सड़क पर ही 11 हजार का डिपो बना दिया गया जबकि यह कच्ची सड़क न्यू वसंत विहार की जाने-आने की मुख्य सड़क है और प्रतिदिन सैकड़ों लोग इसी रास्ते से आते-जाते हैं. मृतक छोटू के चाचा एवं अन्य ग्रामीणों का कहना था कि सड़क पर डिपो नहीं होता तो नहीं जाती छोटू की जान.
बांस पर टंगे हैं तार : एनएन 31 से न्यू वसंत विहार जाने वाली सड़क की हालात विद्युत विभाग के दावों को चुनौती है. हालांकि भविष्य में जान-माल के लिए खतरे के संकेत भी लेकिन विभाग तमाशबीन बना हुआ है.
न पोल, न तार, दे दिया कनेक्शन: स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम कुंदन कुमार को विद्युत विभाग की सच्ची तसवीर दिखायी और सड़क से अलग 11 हजार का डिपो हटाने तथा सैकड़ों कंज्यूमर होने के बावजूद पोल और तार की व्यवस्था नहीं किये जाने की शिकायत की. मौके पर मौजूद एसडीएम ने बांस-बल्लों पर टंगे तार को देखा और विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर स्थिति की शिकायत की.
एसडीएम के आश्वासन पर हटा जाम
मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम कुंदन कुमार ने घटना को लेकर आक्रोशित लोगों से बातचीत की और मृतक के परिजनों को मुआवजे का आश्वासन दिया. उसके बाद चार घंटे से ठप एनएच 31 पर गाड़ियां चली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement