23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम से ठहरी शहर की रफ्तार

बनमनखी: तूफान राहत वितरण में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर लोगों ने जमकर बवाल मचाया. लोगों ने बनमनखी के लगभग सभी मुख्य मार्गो को जाम कर दिया. खास कर पूर्णिया-सहरसा एनएच 107 को पांच घंटे जाम रखा. इससे सड़कों पर घंटों रफ्तार थमी रही. अलग-अलग विभिन्न जगहों पर किये गये सड़क जाम में महिलाओं की […]

बनमनखी: तूफान राहत वितरण में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर लोगों ने जमकर बवाल मचाया. लोगों ने बनमनखी के लगभग सभी मुख्य मार्गो को जाम कर दिया. खास कर पूर्णिया-सहरसा एनएच 107 को पांच घंटे जाम रखा. इससे सड़कों पर घंटों रफ्तार थमी रही. अलग-अलग विभिन्न जगहों पर किये गये सड़क जाम में महिलाओं की अच्छी तादाद थी.

गौरतलब है कि सुबह तकरीबन सात बजे धरहरा गांव के समीप सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने एनएच 107 जाम कर दिया. यहां अधिकारीगण मान-मनौती कर ही रहे थे कि विशाल बजरंगबली स्थान तथा शिशवा ढाला के समीप भी आक्रोशितों ने एनएच जाम कर दिया. विशनपुरदत्त के समीप राहत से वंचित सैकड़ों ग्रामीणों ने बनमनखी-धमदाहा पथ जाम कर प्रदर्शन किया. जाम के दौरान कुछ उग्र ग्रामीणों ने ब्लॉक कार्यालय में तोड़फोड़ की.

यात्री-अधिकारी परेशान
जाम के कारण यात्री व अधिकारी घंटों परेशान रहे. भूख व प्यास से जहां यात्रियों खासकर महिलाओं एवं बच्चों में बिलबिलाहट थी, वहीं इलाज के लिए पूर्णिया जाने वाले मरीज को छटपटाहट थी. जबकि जाम छुड़वाने के लिए अधिकारियों को काफी जद्दोजहद करना पड़ा. शिशवा ढाला के समीप एसडीओ मनोज कुमार के साथ जाम समर्थकों ने तीखी नोंक-झोंक भी की. उनकी गाड़ी वहीं रोके रखा. एसडीओ किसी तरह एक बाइक से वापस लौटे. बाद में एसडीओ श्री कुमार, डीसीएलआर संजय कुमार सिंह, एसडीपीओ बी के पासवान, बीडीओ पूरण साह, सीओ महेश प्रसाद सिंह, पुलिस निरीक्षक एमपी यादव, बनमनखी थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह, अनि अमरेंद्र कुमार अमर समेत पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त पहल पर लगभग साढ़े चार बजे तक जाम को पूरी तरह हटाया जा सका और यातायात सुचारु की जा सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें