कसबा: शनिवार को करीब दस बजे एनएच 57 के राष्ट्रीय राजमार्ग लीची बगान के समीप तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने एक मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी. मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसे कसबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी.
इधर, कसबा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्कॉपियो को थाना ले आये. वहीं दूसरी घटना कसबा-पूर्णिया के स्टेट हाइवे पर घटी. कसबा से अररिया की ओर जा रही मैजिक वाहन ने सात वर्षीया बच्ची को ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. बताया जाता है कि अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के दिवरियां गांव निवासी 30 वर्षीय मो साउद एवं 60 वर्षीय मो अख्तर आलम अपनी मोटरसाइकिल बीआर 11 वी-7575 से गुलाबबाग जा रहे थे. इसी दौरान गढ़बनैली लीची बगान के पास तेज रफ्तार स्कॉपियो बीआर 11 एस-6566 ने पीछे से मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए सदर अस्पताल पूर्णिया रेफर कर दिया. वहीं इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी. कसबा थाना पुलिस स्कॉर्पियो को थाना ले आयी.
इधर दूसरी घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि तमामगंज निवासी दिलीप साह के सात वर्षीया पुत्री मुन्नी कुमारी रोड पर खड़ी थी. इसी बीच खुश्कीबाग से अररिया जा रही मैजिक वाहन संख्या बीआर 11 एस-6506 ने बच्ची को ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे स्थानीय लोगों के सहयोग से प्राथमिक अस्पताल केंद्र कसबा लाया गया, बच्ची की गंभीर हालत को देख कर चिकित्सकों ने उसे भी सदर अस्पताल पूर्णिया रेफर कर दिया. बच्ची की हालत गंभीर बतायी जा रही है.