बताया गया कि धमदाहा प्रखंड में 36 पंचायत समिति सदस्यों में 15 समिति सदस्य अनुपस्थित रहे. इसमें प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी, उप-प्रमुख ललन कुमार समेत 15 सदस्य सदन में नहीं पहुंचे. रजनीश कुमार टुडू की अध्यक्षता में मत विभाजन से पूर्व प्रमुख- उप-प्रमुख के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगाये. वहीं सदन के कार्यवाही के दौरान पूर्व- उप-प्रमुख बालो यादव ने विशेष रूप से चर्चा किया. उन्होंने बताया कि चार वर्ष के दौरान मात्र चार-पांच बार ही बैठक हुई है. साथ ही प्रमुख अपने खास लोगों को ही सरकारी योजनाओं का काम देते हैं.
पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाते हैं. श्री यादव ने कहा कि योजना समिति के सचिव बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी होते हैं लेकिन यह सदन को बताया जाय कि बीआरजीएफ योजना एक करोड़ का काम किया गया. यह योजना प्रस्ताव में लिया गया है. उन्होंने कहा कि इसकी सूचना किसी समिति सदस्य को नहीं दिया गया. मत विभाजन से पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. 36 सदस्यों में से 21 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के मत विभाजन में भाग लिया. वहीं 20 सदस्यों ने मतदान में भाग लिया. जिसमें 15 मत वैद्य हुए. पांच मत रद्द हुआ. इस प्रकार कार्यपालक पदाधिकारी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी व उप-प्रमुख ललन महतो की कुरसी छीन गयी. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नवल किशोर ठाकुर, धमदाहा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, महिला प्रसार पदाधिकारी कल्पना, स्थापना लिपिक जवादूल हुसैन उपस्थित थे.