पूर्णिया : पूर्णिया में मंगलवार की रात आयी तेज आंधी और बारिश ने जिले में फसल के साथ-साथ आम जन जीवन को तबाह कर दिया. 80 किमी की रफ्तार से आयी तेज हवा स्क्वाल थी.
पूर्णिया मौसम विभाग कार्यालय की मानें तो तेज हवा स्क्वाल(चक्रवात)का असर कम समय के लिए कुछ जगहों पर होता है. जबकि साइक्लोन का असर व्यापक और एक से ज्यादा दिनों के लिए होता है. इसकी आने की दिशा दक्षिण-पश्चिम और उत्तर-पश्चिम थी.