Advertisement
तीन साल से नहीं हुआ है नियोजन
पूर्णिया: जिले के कई कस्तूरबा विद्यालय बिना वार्डेन और शिक्षिका के चल रहे हैं. इन विद्यालयों में नियोजन की प्रक्रिया पिछले लगभग तीन वर्षो से अधर में है. रिक्त 48 पदों पर नियोजन को लेकर पिछले वर्ष 27 जून से 17 जुलाई तक आवेदन भी लिया गया. आवेदन लिये एक वर्ष होने को है, लेकिन […]
पूर्णिया: जिले के कई कस्तूरबा विद्यालय बिना वार्डेन और शिक्षिका के चल रहे हैं. इन विद्यालयों में नियोजन की प्रक्रिया पिछले लगभग तीन वर्षो से अधर में है. रिक्त 48 पदों पर नियोजन को लेकर पिछले वर्ष 27 जून से 17 जुलाई तक आवेदन भी लिया गया. आवेदन लिये एक वर्ष होने को है, लेकिन अब तक न तो लिखित परीक्षा और न ही साक्षात्कार के लिए तिथि की घोषणा नहीं की गयी है. इससे न सिर्फ अभ्यर्थी परेशान हैं, बल्कि कस्तूरबा विद्यालय में पठन-पाठन समेत अन्य काम-काज भी भगवान भरोसे चल रहा है.
48 पद रिक्त
जिले में संचालित 15 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में वार्डेन, शिक्षिका, लेखापाल, रात्रि प्रहरी, रसोइया और सहायक रसोइया के 48 पद रिक्त हैं. इनमें वार्डेन सह शिक्षिका के 3, विज्ञान/गणित शिक्षिका के 8, भाषा शिक्षिका के 4, सामाजिक विज्ञान शिक्षिका के 5, लेखापाल सह सहायक के 3, अनुसेवक के 1, रात्रि प्रहरी/चौकीदार के 2, मुख्य रसोइया का 6 और सहायक रसोइया का 16 रिक्त पद शामिल हैं.
आठ स्कूल में विज्ञान/गणित शिक्षिका नहीं
जिले के 15 कस्तूरबा विद्यालय में आठ में विज्ञान/गणित विषय की शिक्षिका नहीं हैं. इनमें पूर्णिया सदर, अमौर, डगरूआ, धमदाहा, बायसी, बैसा, रूपौली और श्रीनगर स्थित कस्तूरबा विद्यालय शामिल हैं. पूर्णिया सदर, डगरूआ, बनमनखी, बैसा व रूपौली में सा. विज्ञान की शिक्षिका का पद खाली है. लेखापाल सह सहायक का पद अमौर, डगरूआ और बैसा में रिक्त है. वार्डेन सह शिक्षिका का पद पूर्णिया सदर, अमौर व बैसा में रिक्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement