गौरतलब है कि गुरुवार को लाईन बाजार स्थित हार्ट केयर सेंटर में तोड़ फोड़ की घटना के बाद सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले गये थे. आइएमए के आह्वान पर डॉक्टर शुक्रवार को अनिश्चित कालीन कालीन हड़ताल पर चले गये थे. डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से लाइन बाजार में स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से ठप हो गयी थी. मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था.
Advertisement
पटरी पर लौटी स्वास्थ्य सेवा
पूर्णिया: शुक्रवार की रात आइएमए ने हड़ताल समाप्त कर दी, जिससे शनिवार की सुबह से ही लाइन बाजार में रौनक लौटने लगी. शुक्रवार को डॉक्टरों का एक शिष्ट मंडल डीआइजी से मिल कर डॉक्टरों के सुरक्षा की मांग की थी. डॉक्टरों को प्रशासन द्वारा सुरक्षा उपलब्ध कराने के आश्वासन के बाद आइएमए ने बैठक में […]
पूर्णिया: शुक्रवार की रात आइएमए ने हड़ताल समाप्त कर दी, जिससे शनिवार की सुबह से ही लाइन बाजार में रौनक लौटने लगी. शुक्रवार को डॉक्टरों का एक शिष्ट मंडल डीआइजी से मिल कर डॉक्टरों के सुरक्षा की मांग की थी. डॉक्टरों को प्रशासन द्वारा सुरक्षा उपलब्ध कराने के आश्वासन के बाद आइएमए ने बैठक में हड़ताल समाप्त करने का करने का निर्णय लिया.
डीआइजी से मांगी सुरक्षा
शुक्रवार की शाम आइएमए का एक शिष्टमंडल डीआइजी से मिल कर सुरक्षा की मांग की. डॉक्टरों को सुरक्षा उपलब्ध कराने के आश्वासन के बाद आइएमए ने यह निर्णय बैठक में लिया. शुक्रवार की देर रात आइएमए हॉल में हुई बैठक में आइएमए अध्यक्ष डॉ ए के गुप्ता ने बताया कि डीआइजी के साथ हुई वार्ता में मुख्य तीन बिंदुओं पर सहमति बनी. जिसमें डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी. जिसके तहत शहर में रैफ को तैनात किया जायेगा, जो सुबह छह बजे से रात के नौ बजे तक शहर में गश्त लगाता रहेगा. आइएमए अध्यक्ष डॉ गुप्ता ने बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स को सभी डॉक्टरों के मोबाइल नंबर,पता आदि उपलब्ध करा दिया जायेगा. इस बैठक में डॉ डी राम,डॉ वी सी राय,डॉ तनवीर आलम,डॉ पी सी झा,डॉ एम क्यू नसर, सहित लगभग दो सौ से अधिक डॉक्टर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement